मशहूर ब्रांड परामिटास वाइ पल्लवी अग्रवाल का एक कलेक्शन अभिनेत्री सारा खान ने फरीदाबाद में लांच किया

0
1130

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )मशहूर ब्रांड परामिटास वाइ पल्लवी अग्रवाल का एक कलेक्शन  सेक्टर 9 ,फरीदाबाद में लांच किया गया। इस मौके पर टीवी की विख्यात अभिनेत्री सारा खान व सहायक पुलिस आयुक्त आत्माराम  ने कलेक्शन की लांचिंग की।   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभिनेत्री सारा खान ने कहा कि मशहूर ब्रांड का नया कलेक्शन फरीदाबाद में आने से यहां के लोगों को अब दिल्ली और पंजाब खरीदारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को अपने शहर में स्टाइलिस ब्रांड का कपड़ा मिल सकेगा। इस अवसर पर सारा खान की एक झलक पाने के लिए उपलब्ध सेकड़ो लोग लालायित दिखाई दिए।

इस कार्यक्रम का आयाेजन कर रही  स्टारबज कंपनी की सीमा गुम्बर ने कहा कि कुछ लोग स्टाइलिश और सबसे अलग दिखने के लिए कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं, लेकिन कई बार समझ नहीं पाते हैं कि कहां से शॉपिंग करें। इस ब्रांड के अधिकांश खरीदार इंटरनैशनल है लेकिन अब स्टाइलिश ब्रांड के शाैकीन को कहीं जाने की जरुरत नहीं है।अभिनेत्री सारा ने यह भी कहा कि महिलाएं अपने आप मे बहुत शशक्त होती हैं ।   इस अवसर पर असोससिएट पार्टनर में साइन ज्वैलर्स, मेकअप आर्टिस्ट रिचा भनोट, तानबेस से गीतांजली शामिल रही। कार्यक्रम में  MTV ,splitsvilla  की कलाकार  जैकलीन लेडली और असोसिएटेड पार्टनर माधवी सहित अनेक मेंबर मौजूद थे।

 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY