TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : फिरोजपुर झिरका बार परिसर में एसोसिएशन के अध्यक्ष यावर आलम के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को बार प्रधान को अधिवक्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर वकीलों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बार प्रधान के कार्यों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर वकीलों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह और फूलों का बुके देकर सम्मानित किया। इस बीच बार प्रधान यावर आलम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की सहायता से वकीलों तथा आम लोगों के लिए जनरल पार्किंग बनवाई गई। वहीं परिसर के सभी कच्चे रास्तों का इंटरलॉकिग टाइल से निर्माण करवाया गया। इसके अलावा परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारी नियुक्ति करवाया गया। उन्होंने बताया कि अदालत में आने वाले आमजनों के लिए बेंच लगवाने के अलावा उनके लिए वाटर कूलर लगवाया गया। वहीं एमएमटीसी की सहायता से लघु सचिवालय परिसर में सात लाख की लागत के वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट लगवाया गया। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल की ओर से ई-पुस्तकालय निर्माण के लिए दो लाख रुपये की सहायता राशि दिलवाई गई। उन्होंने बताया कि वकीलों को संबंधित जानकारी तत्परता से मिले इसके लिए अदालत परिसर में लीगल साफ्टवेयर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर एडवोकेट मोहन गोयल, राजकुमार गुप्ता, मुस्तफा आलम, अयूब, अमजद खान, एजाज अहमद, इसराक अहमद, श्यामलाल सैनी, हासिम, अलताफ हुसैन, हारुन गोरवाल, ताहिर खान, कासम, शकील अहमद, मुमताज, याकूब इरशाद बीवां, अरशद मंहू सहित काफी वकील मौजूद रहे।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769