राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय शिविर

0
1640
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) प्राचार्या डॉक्टर प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन राजकीय महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी संस्था “संभारये फाउंडेशन” के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल रहे।इस अवसर पर शिविर प्रमुख डॉ राकेश पाठक द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा “पॉजिटिव टू वर्ल्ड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी” के ऊपर गहनता से चर्चा एवं अपने विचार प्रस्तुत किए गए इसके साथ-साथ हमारे भारत की “सांस्कृतिक कला” एवं गतिविधियों के ऊपर भी विस्तृत व्याख्यान दिया गया और सभी स्वयंसेवकों को अपनी उस कला एवं संस्कृति को जानने का मौका मिला जो हमारे समाज से खत्म होती जा रही है।
उसके बाद जिला “रेड क्रॉस सोसाइटी” द्वारा अपराहन सत्र में “प्राथमिक चिकित्सा” एवं होम नर्सिंग ट्रेनिंग के बारे में प्रशिक्षक रतन सिंह आजाद जी द्वारा जानकारी दी गई। आज प्राथमिक उपचार में “रक्तदान एवं मानव शरीर” के अंदर होने वाली प्राकृतिक क्रियाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
शिविर प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने “एड्स” से बचाव एवं रोकथाम पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा आज अजरौंदा गांव के अंदर “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” के अंतर्गत “सफाई अभियान” चलाया गया इसके बाद कॉलेज प्रांगण से “स्वच्छ भारत अभियान” को ध्यान में रखते हुए सभी स्वयंसेवकों दवारा “स्वच्छता फैलाओ” जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसको डॉ एम. के.गुप्ता एवं शिविर प्रभारी डॉ राकेश पाठक द्वार हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस तरह से शिविर के चौथे दिन की समाप्ति हुई।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY