मेवात: अपराधियों की धरपकड़ पीड़ितों को न्याय देने का काम करें पुलिस: डीएसपी संजीव बल्हारा

0
2391

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात।अपराधियों की धरपकड़ वह पीड़ितों को न्याय देने के लिए मेवात पुलिस हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है।वही फिरोजपुर झिरका डीएसपी संजीव बल्हारा ने सभी पुलिसकर्मियों को इस बारे में सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस पीड़ितों को हर संभव न्याय दिलाने की कोशिश करें। अदालत से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपियों को लगातार पकड़ने का अभियान जारी रखें। वही पुलिस जनता के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करें ताकि पुलिस और जनता के बीच की खाई दूर हो सके। डीएसपी संजीव बल्हारा ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इलाके में अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। कोई भी पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली में कमी कोताही नहीं बरते नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की है इलाके से अपराध के खात्मे को लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा पुलिस का सहयोग करें ताकि पुलिस वह पब्लिक के सहयोग से क्राइम पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। वही इलाके की जनता भी अपराधियों की मदद नहीं करें बल्कि उन्हें पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल सीआईए प्रभारी भरत लाल चौकी इंचार्ज यशपाल सहित लगभग सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY