दिल्ली: स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में NCC के ANO लेफ्टिनेंट डॉक्टर मुकेश राणा के नेतृत्व में फेस्ट का आयोजन किया गया

0
3582

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में NCC के ANO लेफ्टिनेंट डॉक्टर मुकेश राणा के नेतृत्व में फेस्ट का आयोजन किया गया। 21 मार्च 2018 दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में एनसीसी फेस्ट जज्बा 2018 का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब 35 कॉलेजों के 1000 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। फेस्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत के संसद के सदस्य प्रवेश साहिब सिंह ब्रिगेडियर नरेंद्र दास प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रकाशवीर खत्री के साथ में सेक्स दिल्ली बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनीश किशोर और 5 दिल्ली गर्ल्स बटालियन के कर्नल धनकर और एनसीसी दिल्ली विश्वविद्यालय की कैप्टन परविंदर सहगल ने किया। रतलाम आज के मुख्य अतिथि भारत के संसद के सदस्य प्रवेश साहिब सिंह ने छात्रों को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया तथा उनको भविष्य में कामयाबी  कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी। ब्रिगेडियर नरेंद्र डबास ने 10 छात्रों को नौसेना में जाने के लिए प्रेरित किया तथा छात्रों को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर मुकेश कुमार राणा और महिला आर्मी विंग की ऑफिसर लेफ्टिनेंट सुशीला ठाकरान और नौसेना विभाग के ऑफिस सर आई एम दत्ता के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्वामी स्वामी श्रद्धानंद के छात्रों ने स्कॉटडेल क्वार्टर गार्ड टेस्ट क्रिकेट कंपटीशन टग ऑफ वॉर फोटोग्राफी कंपटीशन  बाधा पाठ तथा संस्कृति सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। कार्यक्रम के दौरान विजेता छात्रों को पुरस्कार के तौर पर नगद राशि ट्रैफिक मेडल प्रमाण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जिसमें एनसीसी के कैडेट्स ने पोस्टर मेकिंग निबंध लेखन और पेड़ों को लगाने जैसी गतिविधियां की जिसका उद्देश्य हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गई मुहिम को सफल बनाना था भारत स्वच्छ अभियान में छात्रों समेत NCC के कैडेट्स ने अपना हुनर दिखाया। इस फेस्ट जज्बा के  जज्बा के दौरान महाविद्यालय एक  SSB वर्कशॉप का आयोजन कर रहा  कर रहा है जो कि 23 मार्च 2018 से लेकर 25 मार्च 2018 तक चलेगी। इस वर्कशॉप का फायदा एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र उदास छात्र उठा सकते हैं तथा अपने जीवन की कुछ कामयाबी को प्राप्त करने में सफलता हासिल कर सकते हैं।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY