TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। बीते डेढ़ साल से नूंह जिले में ऑनालाइन ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। इससे संबंधित आए दिन हो रहे मामलों से प्रतीत होता है कि यह बदमाश पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल बाहरी लोगों से ठगी करने का नया तरीका क्षेत्र के कुछ असामाजिक लोगों ने इजाद किया है। बदमाशों ने बाहरी लोगों को ठगने का नायाब तरीका ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के माध्यम से चुना है। यह बदमाश ऑनालाइन शॉपिंग साइटों पर कार, एसी, इनवेटर, मकान व जमीन सहित अन्य मंहगी वस्तुओं का विज्ञापन देकर तथा उन्हें कम दामों में बेचने के लिए बाहरी लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। फिर उनसे यहां लूट की जाती है। ऐसे दर्जनों मामले फिलहाल नूंह जिला और इससे लगते राजस्थान के भरतपुर और अलवर जिले में देखने को मिले हैं। हालांकि पुलिस ने इस संदर्भ में बड़ी कार्रवाई कर बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ा भी है। लेकिन इसके बावजूद भी इसकी रोकथाम नहीं हो रही है।

