कांशी राम जी ने एक एक व्यक्ति को जोड़कर एक मजबूत बहुजन आंदोलन बनाया : लक्ष्य

0
1089

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की महिला टीम ने 8 अप्रैल 2018 को लखनऊ में  लक्ष्य द्वारा  आयोजित  “बहुजन भागीदारी महारैली को सफल बनाने के लिए    लखनऊ के गाँव गोपरामऊ, जेहटा व् काकराबाद का दौरा किया |  यह महारैली बहुजन समाज  पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ व् बहुजन समाज के अधिकारों को लेकर की जा रही है |

लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबू ने गांववासियों को रैली के बारे में विस्तार से बताया |  उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे बहुजन समाज के नेता बहुजनो पर हो रहे अत्याचारों पर व् उनके अधिकारों के लिए  अपना मुँह तक नहीं खोलते है  इसीलिए  लक्ष्य की महिला टीम को सड़को पर उतरना पड़ रहा है |

उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करना होगा और जब तक हम लोग स्वंय तैयार नहीं होंगे कोई हमारी सुनने वाला नहीं है, इसलिए आओ मिलकर हम सब बहुजन की ताकत को दिखाएं व् सरकार और बहुजन समाज के नेताओ को अपना मुँह खोलने पर मजबूर करे |

लक्ष्य कमांडर रजनी सोलंकी ने कहा कि बहुजन समाज को अपने विकास के लिए बाबा साहेब के बताये मार्ग अपनाना होगा |  उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में  लक्ष्य द्वारा किये जा रहे कार्योकी भी चर्चा की और लोगो को रैली में पहुंचने के लिए अपील की |

लक्ष्य राजकुमारी कौशल ने कहा कि बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम जी ने बहुजन  समाज के एक एक व्यक्ति को जोड़कर एक मजबूत बहुजन आंदोलन बनाया और जिसकी दुनियाभर में चर्चा हुई | उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशी राम जी का कार्य हमें हमेशा संघर्ष के लिए प्रेरित करता रहेगा | उन्होंने महिलाओं से इस महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचनेकी अपील की |

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने कहा कि बहुजन समाज की महिलाओ को इस सामाजिक आंदोलन की कमान अपने हाथो में लेनी होगी . गांव वासियो ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के प्रयास की प्रशंशा की और ज्यादा से ज्यादा सहयोग का भरोसा दिया

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY