TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद/लेखराज चौधरी/12/03/2018/अपने बिजली कर्मचारी साथी रमेश कुमार एएलएम खेड़ी कलाँ की बिजली करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत व हथीन से एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के संगठनकर्ता कर्मचारीयों के कर्मठ जुझारू नेता मोहम्मद यूनिस खान फोरमैन के आकस्मिक मृत्यु से आहत हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेता सुनील खटाना सहित सबडिवीजन तिलपत व सबडिवीजन मथुरा रोड के सभी बिजली कर्मियों ने कुछ देर के लिये कार्यालय का काम स्थगित कर अपने दोनों साथीयों की आत्माशान्ति हेतु मौन व्रत रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की । जिसमे मथुरा रोड सबडिवीजन के सबयूनिट प्रधान विजय कुमार सचिव मोहरपाल व तिलपत सबडिवीजन के सबयूनिट प्रधान श्रवण कुमार सचिव रामकुमार सहित यूनिट ओल्ड व ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी सचिव जय भगवान आंतिल के साथ अन्य सभी बिजली कर्मियों ने अपने साथीयों के मरणोपरांत दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली को ठीक करते समय सभी साथी सुरक्षा का प्रथम ध्यान रखें, क्योंकि जान है तो जहान है, जीवन अमूल्य है सुरक्षा के नियमों का कठोरता से पालन करें, जिस लाइन पर आपने काम करना है उस लाइन पॉवर हाउस से परमिट अवश्य लेकर उसे सुनिश्चित करके ही बिजली ठीक करने के लिये पोल पर चढ़े, जीवन का महत्व वही जाने जो सुरक्षा के मद्देनजर इन नियमों को माने, यदि उस लाइन के आसपास भी बिजली की कोई अन्य लाइन क्रॉस करके जाती हो तो उसका भी आप परमिट सुरक्षा के मद्देनजर रहते अवश्य परमिट लेकर ही काम करें, आज आप इस बिजली के महकमे में बेहतर उपकरणों व संसाधनों के अभाव में काम करके जो आज आमजन को अपनी निर्बाध सेवाएँ दे रहे हो यह अत्यंत विचारनीय है, लेकिन बिजली निगम मैनेजमेंट के आला अफसर व निगम प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही है ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली निगम अभी भी शायद किसी बड़े अनहोने हादसे की बाट जोह रहा है । इस दुःखद घड़ी के समय पर वीरसिंह रावत, सुनील कुमार, चन्दर मोहन, रविन्दर पराशर, नरेश, बीरसिंह, उदय, हुकुमसिंह राणा, चन्दरभान, आकाश, जगदीश, दीपक नरवत, पवन, योगेश, मनोज, रंजीत, नवीन आदि ने नम आँखों से श्रद्धासुमन किया ।
कर्मचारी साथियों की आत्मशांति के लिये मौन व्रत कर, सुरक्षा के प्रति जागरूकता के निर्देशों का पालन कठोरता से करने को कहा–HSEB वर्कर्स यूनियन
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769