TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद। आरक्षण विरोधी पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस समारोह आगामी 11 मार्च को सेक्टर-3 स्थित जाट भवन में मनाया जाएगा। इस बात का फैसला आज यहां बल्लभगढ़ की तिरखा कालोनी में हुई पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी की मीटिंग में लिया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय षर्मा ने बताया कि इस मौके पर आरक्षण विषय पर एक सेमीनार का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें पूरे दे श से आरक्षण विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता और नेता अपने विचार रखेंगे। इस मौके पर सर्वण भारत परिवार के संयोजक पीयूष पंडित व समानता अधिकार मोर्चा के संयोजक विनायक पांडेय विषेष अतिथि होंगे।
इस मौके पर अराक्षण विरोधी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन भी आयोजित किया जाएगा, इस अधिवेशन में राष्ट्रीय और प्रदेशो की आरक्षण विरोधी पार्टी कार्यकारिणियों का पुनर्गठन भी किया जयेगा। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित आसपास से हजारों लोग भाग लेंगे। इसमें आराक्षण के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने का षंखनाद किया जाएगा और इसको लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। आज की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपक गौड़, प्रतापश्षर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राष्ट्रीय सचिव संजय सहाय कुलश्रेष्ठ, पंकज त्रेहान, रामवकील व रामहरि के अलावा अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।