स्वच्छता पखवाडा 2018 के उपलक्ष्य में स्वच्छता रैली भी निकाली गयी

0
1666
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 6 मार्च। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, खाद्य एवं पोषण बोर्ड की फरीदाबाद ईकाई द्वारा स्वच्छता पखवाडा 2018 के उपलक्ष्य में बढख़ल विधानसभा क्षेत्र स्थित गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल, गांधी कालोनी में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मान्सी, करूणा, रक्षा, खुशी व अनुष्का ने श्रेष्ठ पेटिंग बनाकर पुरस्कार प्राप्त किया। स्कूल के बच्चो द्वारा गांधी कालोनी में स्वच्छता रैली भी निकाली गयी।

खाद्य एवं पोषण बोर्ड (भारत सरकार) की फरीदाबाद ईकाई निर्देशन अधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में सभी स्कूली बच्चो ने स्वच्छता रैली निकाली और हाथो में पटिट्काएं ले रखी थी जिसमें लिखे हुए स्लोगन आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, खाद्य एवं पोषण बोर्ड कि फरीदाबाद ईकाई 8 मार्च को परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एसओएस आटोपीन, तिलकनगर फरीदबाद में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पोषण प्रश्रोत्तरी आदि आयोजित की जायेगी व इस दोरान पोषण प्रदर्शनी तथा कम कीमत पर आसानी से उपलब्ध सामग्री द्वारा पोष्टिक व्यंजनो का प्रयोगिक प्रदर्शन भी किया जायेगा।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल कांता माथुर सहित अन्य स्टाफ ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769 
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY