होली के रसिया व गीतों पर नृत्य करके मानव सेवा समिति के सदस्यों ने होली का पर्व मनाया

0
2064

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद 26 फरवरी। ‘‘पिया संग खेलूं, होली, फागुन आयो रे, बाकें बिहारी तेरे मोटे-मोटे नैन, हाय नजर ना लग जाये, मेरा खोय गयो बाजूबंद रसिया होली में, होली में उढ़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से’’ ऐसे होली के रसिया व गीतों पर नृत्य करके मानव सेवा समिति के सदस्यों ने होली का पावन पर्व आनन्द उत्सव के रूप में मनाया। डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में रविवार देर रात तक चले इस आनंद उत्सव में मानव परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को चंन्दन टीका लगाकर व सम्मान पगड़ी पहनाकर होली की शुभकामनाएं दी।

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमोद गुप्ता, प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी, समारोह अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अजय मित्तल, के. सी. शर्मा व बलराम गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके किया। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, चैयरमेन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, चेयरमैन महिला सैल ऊषाकिरण शर्मा, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कार्यक्रम संयोजक अमर खान, अमर बंसल, प्रबंधक प्रदीप टिबड़ेवाल अन्य पदाधिकारी महेश अग्रवाल, रांतिदेव गुप्ता, एस.सी. गोयल, अरूण आहुजा, तरुण गर्ग, संजीव शर्मा, राजराठी, रमा सरना, पी.पी. पसरीजा आदि ने सभी अतिथियों को स्मृृति चिन्ह देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्याम श्यामा रासमंडली राधाकुंड के कलाकारों ने गीत, संगीत व दीप, मयुर नृृत्य पर उम्दा प्रस्तुति देकर समारोह में खूब धमाल मचाया और उनके गाये गाए बृृज के रसिया व गीतों पर मानव परिवार के सभी महिला, पुरुष सदस्यों व बच्चों ने जमकर नृत्य किया। प्रमुख नृत्यांगना पुष्पा रानी ने भी होली गीतों पर नृत्य करके काफी वाह वाह लूटी। समारोह का विशेष आकर्षण बांके बिहारी व राधाकृष्ण की मनोहर झांकी रही जिस पर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर फूलों की होली खेली और झांकी पर चढ़े हुए फूलों को प्रसाद मानकर एक-दूसरे पर बरसाया। समारोह समापन के बाद सभी सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY