TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )आज दिनांक 25-02-2018 को समय 9 बजे दिन से 4 बजे दिन तक युवा सैन समाज फरीदाबाद के अध्यक्ष श्री कुलदीप सैन व सुरेश माथुर सैन की अध्यक्षता में संजोग गार्डन डबूआ कलोनी फरीदाबाद में “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथी कृष्णपाल गुज्जर सांसद फरीदाबाद व केन्द्रिय मंत्री और विधायक 86 फरीदाबाद श्री नगेन्द्र भडाना व केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश सैन व उपाध्यक्ष श्री यशपाल सैन ठाकुर व सैन सविता समाज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० यतेन्द्र सैन,राष्टिय सैन समाज संघ के अध्यक्ष श्री रविन्द्र राणा,पिछडा वर्ग भाजपा दिल्ली से श्री R.B. सैन,जिला सचिव भाजपा भगवान सिंह,व जिला महामंत्री भाजपा श्री मनोज बालियान विशेष रुप से उपस्थिति रही।इस अवसर पर विशेष रुप से टीम युवा सैन समाज पलवल श्री जगदीश सैन की अध्यक्षता में,टीम युवा सैन समाज मदनपुर खादर,दिल्ली से नरेश सैन की अध्यक्षता में,टीम युवा सैन परिवार पानीपत सतिश सैन व रविन्द्र सैन की अध्यक्षता में व गुरुग्राम झाडसा के पार्षद श्री हेमंत सैन,व दिल्ली विश्वविद्यालय के सचिव श्री उमाशंकर सैन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।जिनका फुलमाला,पगडी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।इस आयोजन में माननीय सांसद फरीदाबाद ने सैन समाज फरीदाबाद की दशकों पुरानी सैन धर्मशाला की मांग को जायज मानकर यह भुमी सैन समाज को धर्मशाला बनाने के लिए कही,व धर्मशाला बनाने के लिए 21 लाख अनुदान देने की बात कही।उन्होने कहा कि अगला “होली मिलन समारोह” सैन समाज अपनी धर्मशाला में मनाएंगे,इस अवसर पर स्थानिय विधायक श्री नगेन्द्र भडाना ने भी अपने वक्तव्य में सैन समाज को होली की शुभकामनाएं दी व सैन समाज को कर्मशील बताया,व कहा कि सैन समाज को धर्मशाला के लिए जमीन मिलें,इसके लिए में पुरी तरह से प्रयासरत हूँ,इस अवसर पर केश कला बोर्ड के चैयरमेन श्री सूरेश सैन ने कहा कि हमारे बच्चे शिक्षित होने चाहिए,उन्होने कहा कि अगर हम पुरी तरह से संगठीत होगें,तो कोई भी सरकार हमारी मांग को नजरअंदाज नही कर सकती है।राष्टिय सैन समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविन्द्र राणा ने अपने वक्तव्य में सैन समाज को समाजिक एकता के बारे में बताया,उन्होने कहा कि अगर हम संगठीत होगे तो हमारा कोई भी कार्य नही रुक सकता।बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से आए सैन सविता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यतेन्द्र सैन ने कहा कि हमारे समाज के कुछ लोग नकारात्मक प्रवृति के है,जिनकों हमें अपने सतत प्रयास से समाज के अनुरुप बनाना है,उन्होने कहा कि मेनें अपने प्रयास से राजनीति व समाज में अलग पहचान बनाई है।इसके बाद जिला फरीदाबाद के समाजिक लोगों ने अपने वक्तव्य दिए।इस अवसर पर होली के रंगारग गीतों के साथ सभी सैन समाज के लोगों ने फुलों से होली खेली व एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।व प्रसिद्ध गायक रोहित सैन व मस्ता ठाकुर सैन ने भी अपनी सुरीली आवाज से सभी को नाचने के लिए मजबुर कर दिया।समय 4 बजे दिन में वे सभी भोजन करके वे सभी वहाँ से चलें गए….