FARIDABAD : मैनेजर कक्षा बारहवीं का छात्र बना सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक मुख्यअतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा मुख्य संसदीय सचिव ने किया सम्मानित !

0
967
TODAY EXPRESS News Faridabad : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद में जिला संयोजक एन.एस.एस. एवं कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा के मार्गदर्शन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा मुख्य संसदीय सचिव ( सी.पी.एस.)  व विधायक बड़खल विधानसभा क्षेत्र  ( फरीदाबाद  ) ने  अपने कर कमलो द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक मैनेजर कक्षा बारहवीं के छात्र को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया | जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर  सुशील कणवा ने बताया की एन.एस.एस. के  इस विशेष शिविर में 51 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर सही मायने में एन.एस.एस. की परिभाषा पढ़ी | मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा मुख्य संसदीय सचिव ( सी.पी.एस.)  व विधायक बड़खल विधानसभा क्षेत्र  ( फरीदाबाद  ) ने  स्वयंसेवकों से अपने भारत देश व हरियाणा प्रदेश की आम समस्याओं और उनका हल क्या हो सकता है के बारे स्वयंसेवकों से चर्चा कर अपनी अपनी राय देने को कहा और डिमॉनेटाइज़ेशन ,आतंकवाद और आरक्षण के बारे  भी स्वयंसेवकों से चर्चा कर  एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को आजीवन स्वयंसेवक बने रहने का अनुरोध किया |  उन्होंने अपनेअभिवादन में अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए एन.एस.एस. स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा  की विद्यार्थी जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन होता है और एन.एस.एस.  के स्वयंसेवको को अपनी पढ़ाई के साथ साथ समाज के लिए भी कार्य करना पड़ता है जो एक सराहनीय  है । उन्होंने शिविर को बहुत ही सुचारु रूप से चलाने और सफल बनाने के लिए फरीदाबाद  जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर सुशील कणवा व एन.एस.एस. के सभी स्वयंसेवको की पीठ थपथपाई और बधाई दी । आज इस विशेष  शिविर में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा ने विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान , सारे स्टाफ और  एन.एस.एस. स्वयंसेवको को समाज के लिए हमेशा आगे बढ़कर  कार्य करने के लिये धन्यवाद किया और शुभकामनाये दी । कैंप के दौरान अच्छे कार्य करने वाले स्वयंसेवक प्रदीप कुमार , रमन पाराशर ,सलमान ,गुड्डू और वाई. एम.सी.ए. यूनिवर्सिटी के स्वयंसेवक अरुण कुमार को भी मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा ने  सम्मानित किया | कैंप के समापन पर शिविर में भाग लेने सभी स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा के कर कमलो से सर्टिफिकेट्स वितरित किये गए | 
इस अवसर पर अनीता शर्मा शास्त्री , श्री ज़िले सिंह प्रवक्ता , वीरेंदर पाल प्रवक्ता , शिव दत्त प्रवक्ता , राकेश शास्त्री बड़खल , महेन्दर कुमार आदि ​भी उपस्थित थे । 

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY