TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) लंबे समय से अपनी लाम्बित मांगों को लेकर आज आंगनवाड़ी की सैकड़ो महिला वर्कर्स ने लघु सचिवालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । महिलाओं ने हाथ मे कटोरा लेकर अपना रोष जताते हुए कहा कि सरकार हमे भीख मांगने पर मजबूर कर रही है । जबकि उनकी मांगो पर कोई विचार नही किया जा रहा है ।
आंगनवाड़ी महिलाओ का कहना था कि सरकार द्वारा उन्हें मात्र साढ़े सात हजार दिए जा रहे है जिसमे उनका गुजारा नही होता जबकि सरकार के इस रवैये के चलते उनके हाथ मे कटोरा है कि सरकार चाहती है कि हम भीख मांगकर गुजारा करें । उन्होंने आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी वर्करों को एक एक साल तक तनख्वा नही मिलती । जबकि सरकार बेटियों ओर महिलाओ के उत्थान की बात करती है । उन्होंने कहा कि विधवा महिलाओं को सरकार साढ़े तीन हजार देती है जो कभी समय पर नही मिलता । उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होंगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा ।