FARIDABAD EXCLUSIVE : फरीदाबाद में रेहड़ी पर देशी शराब का ठेका !!!

0
2412

EXCLUSIVE TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : कानून का उलंघन फरीदाबाद में पहली बार रेहड़ी पर खुला देशी शराब का ठेका नीलम सिनेमा के मालिक ने दी परमिशन . आज तक आपने शराब के ठेके चार दीवारी के अंदर देखे होंगे लेकिन आप ने चलते फिरते ठेका नही देखा होगा लेकिन  फरीदाबाद में पहली बार शराब का चलता फिरता ठेका देखने को मिला यहां नीलम सिनेमा पर एक शॉप अलॉट की गई लेकिन मालिक से मिली भगत कर नगर निगम की जमीन पर अबैध कब्जा कर रेहड़ी लगा दी. इस बारे में जब इंग्लिश और देशी ठेके के सेल्स मैन से बात की गयी तो उसका कहना था की हमारे यहाँ जगह कम पड़ रही थी जिसके चलते देशी शराब की बिक्री बाहर की जा रही थी जिसे आज ही उठवा दिया जाएगा। मालिक के कहने पर ही यहां बिक्री की जा रही है.  

 REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 

LEAVE A REPLY