पंजाबी समाज ने एसीपी क्राइम राजेश चेची का जताया आभार

0
933

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद। फरीदाबाद के एसीपी क्राइम राजेश चेची द्वारा बेटी की शादी में आये कन्यादान को ले इन दिनों खासी चर्चा में हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी की शादी हुई है। शादीमें आये कन्यादान के 10 लाख 75000 रुपये ‘प्रयास वेलफेयर सोसाइटी’ को गरीबों और अनाथ बच्चों के लिए दान कर दिए। श्री चेची द्वारा देशहित में किये जा रहे समाजहित कार्यों परआज पंजाबी समाज के गणमान्य लोगों ने राजेश चेची को फूलमाला पहनाकर उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर पंजाबी फैडरेशन के प्रधान एवं भाजपा नेता श्री वासदेवअरोड़ा, पंजाबी समाज सभा के प्रधान श्री अशोक बनियाल व संस्था के अन्य सदस्यों समेत कई गणमान्य लोगों मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यत आरडब्लूए सैक्टर-10 के प्रधानजगदीश वर्मा, आरडब्लूए के प्रधान वी.पी. भल्ला, आरडब्लूए के प्रधान बी.एन. कपूर, आर.सी. कटोच, हरभजन सिंह, जगदीश सिंह, विनोद कुमार मग्गू, पवन चौधरी, पवन अरोड़ा,जसमीर पंवार, दीपक, जवाहर लाल वर्मा, धमेन्द्र दलाल, चन्द्र मोहन बिष्ठ, रावत जी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुएपंजाबी फैडरेशन के प्रधान श्री वासदेव अरोड़ा ने कहा कि श्री राजेश चेची ने बेटी की शादी में आये कन्यादान के 11 लाख रुपये ‘प्रयास वेलफेयर सोसाइटी’ को गरीब व अनाथ बच्चों केलिये दान कर देश में एक नई मिसाल कायम की है।

उन्होंने कहा कि जब से  चेची फरीदाबाद में आएं हैं तभी से न सिर्फ आम लोगों को त्वरित न्याय दिलाते हैं, बल्कि उनके दुख-सुख में बराबर शामिल होते हैं। इस नेक काम से वो अनाथ बच्चों क लिए वरदान बने हैं। यह बहुत हर्ष की बात है। उन्होंने श्री चेची द्वारा समाजहित में किये जा कार्यों पर प्रकाश डालतेहुए कहा कि उनके द्वारा लोगों को पुलिस के साथ जोड़ कर चलाई जा रही सेफ एडं सिक्योर की मुहिम भी काफी कारगर सिद्ध हुई है। इससे फरीदाबाद ही नहीं बल्कि अन्य जिलें में भीजागरूकता फैल रही है और खास कर पुलिस को ले महिलाओं में भी आत्म रक्षा को लेकर जो आत्मविश्वास बढ़ा है, वह श्री चेची की बदोलत है। वहीं जिले में हत्या, लूटपाट, बलत्कारजैसी अन्य घटनाओं पर भी श्री चेची के प्रयासों से काफी हद तक अंकुश लग रहा है। श्री अरोड़ा ने कहा कि दानरूपी राशि देकर लोगों में जागरूकता का यह संदेश देकर श्री चेची ने एकनई पहल की है। इस मौके पर श्रीचेची का अभार जताते हुए पंजाबी समाज सभा के प्रधान श्री अशोक बनियाल ने कहा है उनके द्वारा चलाई गई इस शुरुआत से फरीदाबाद ही नहींबल्कि पूरे देश में एक नयी सोच उजागर हुई है। समाज में सभी वर्गों तक उनका यह संदेश पहुंचा है कि हम सब मिलकर उनकी इस मुहिम में सांझीदार बने।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY