TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 12 फरवरी- फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
इस मौके पर चैपाल के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ जमा रही। उत्तर प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपने लोक गायन व लोक नृत्य के माध्यम से ऐसा समां बांधा की लोग अपनी तालियों को नहीं रोक पाए। कलाकारों ने अपने लोकगीतों की धुनों पर अपने लोकनृत्यों से दर्शको व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपना लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं धार्मिक मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने कहा कि सूरजकुंड हस्त षिल्प मेला शिल्पकारों का महाकुंभ है, जहां एक से बढकर एक शिल्पकार अपनी दिनों व वर्षों की साधना के साथ इस मेले में पहुंचकर अपने से जुडी शिल्प के कद्रदानों से इसे रूबरू कराते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के अधिकारियों सहित केन्द्र व अन्य राज्यों से जुडी सभी विभागीय ईकाइयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मेले की कामयाबी के पीछे इन लोगों की दिन-रात मेहनत की मेहनत है, जिसके फलस्वरूव यह मेला इस बार भी अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाए रखने में कामयाब हुआ है, जिसके लिए वे सब बधाई के पात्र हैं।
इसके उपरांत मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने अपनी बेहतरीन काॅमेडी से दर्षकों व श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें खूब गुदगुदाकर दर्षकों व श्रोताओं की खूब तालियां बटौरीं। इस अवसर पर काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हास्य योग से बडा कोई योग नहीं है जो आज की भाग-दौड भरी जिंदगी में आपको तन और मन से खुष रखता है, जिससे एक ओर जहां आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं दूसरी ओर आप स्वयं को सकारात्मक सोच के साथ सदैव उर्जावान महसूस करते हैं। इस मौके पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।