अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का जमकर आनंद उठा रहे स्कूली छात्र

0
1266
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में जहां लोगो के लिए टिकट्स रखी गयी है वही स्कूली छात्रों के लिये मुफ्त एंट्री का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया गया है । जिसके चलते स्कूली छात्र – छात्राये अपने स्कूल की टीचर्स के साथ ट्रूप्स में आकर मेला देख रहे है वहीं मेले का जमकर आनंद उठा रहे है ।
कहते है छात्र देश का आने वाला भविष्य होता है ओर जब एक अच्छा छात्र बड़ा होता है और उसमें से कोई इंजीनियर कोई डाक्टर तो कोई सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट बनकर अपने माता पिता का नाम रौशन करता है । लेकिन आधुनिकता की होड़ में कही यह छात्र अपनी लोककलाओं को ना भूल जाये इसी बात को ध्यान में रखकर सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला प्रबंधको के द्वारा स्कूली छात्रों के लिए मेले में फ्री एंट्री का प्रबंध रखा गया है । जिसके चलते स्कूली छात्र अपनी टीचर्स के नेतृत्व में मेला देखने आ रहे है और मेले में आकर हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों को देख रहे है । वही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आनंद भी उठा रहे है । मेले में जिस ओर देखो अलग अलग स्कूलों के छात्र – छात्राये लाइनों में लगकर मेला प्रांगण में घूमते दिखायी दे रहे है ओर मेले का जमकर आनंद ले रहे है । मेले में घूम रहे छात्रों से जब हमारी कैमराटीम ने बात की तो स्कूली छात्र छात्राओं ने बताया की वह अपनी टीचर्स के साथ मेले मेे आयी है और उन्हें मेले में फ्री एंट्री मिली है वहीं छात्राओं ने बताया कि मेला बहुत सुंदर है और उन्होंने मेले में बहुत मज़ा किया ।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY