TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सूरजकुंड मेले में जहाँ हस्तशिल्पी दर्शको के आकर्षण का केंद्र बने हुए है वही चितौड़गढ़ राजस्थान से बागड़ी लौहार जाती का एक परिवार भी मेले में हाथ से बना रसोई का सामान लेकर आया है. इस परिवार की स्टाल हरियाणा के अपना घर के बाहर लगी हुई है. जहाँ घरेलु किचन का सामान चकला , बेलन , तवा , फ्राईपैन , कढ़ाई , मधानी , खुरपा आदि प्रदर्शित किया गया है. यही नहीं यह लौहार परिवार यहाँ अपने हाथो से सामान बनाता हुआ भी नज़र आएगा। हालांकि यह परिवार पिछले चौबीस सालो से इस मेले में आ रहा है.
पिछले 24 सालो से मेले में चितौड़गढ़ राजस्थान से बागड़ी लौहार जाती का यह परिवार हाथ से बना रसोई का सामान लेकर आ रहा है. कड़ी मुशक़्क़त से लोहा कूटकर तैयार किया गया यह सामान दर्शको के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमे घरेलु किचन का सामान चकला , बेलन , तवा , फ्राईपैन , कढ़ाई , मधानी , खुरपा आदि सब शामिल है.