4 फरवरी को बुजुर्गों व रूहानी साथियों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्त दान शिविर का आयोजन

0
2985
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) आपको बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि शहर की सुप्रसिद्ध श्री विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1 फरीदाबाद स्तिथ 67 वर्ष पुरानी संस्था है जो कि 4 फरवरी 2018, दिन रविवार प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक अपने बुजुर्गों व रूहानी साथियों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्त दान शिविर का आयोजन करने जा रही है। जिसमे श्रद्धा सुमन अर्पित करने मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, विधायक श्री मति सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला एवम चेयरमैन ग्रामीण बैंक श्री धनेश अदलखा से लेकर कई उद्योगपति व शहर के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। रक्त दान के अलावा निःशुक्ल नेत्रदान शिविर भी लगाया जाएगा। आपसे करबद्ध निवेदन है कि अवश्य पधारे और कार्यक्रम से पूर्व अथवा उसके पश्चात इसे आवाम तक पुहंचा कर सफल बनायें और इस पुण्य कार्य मे हिस्सा लेकर हमेशा की तरह हमारे सहाई हों।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY