TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) 32 वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर आज पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने सूरजकुंड में प्रेससवार्ता का आयोजन किया और मेले की रूप रेखा की जानकारी दी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा की यह 32 वा अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमे देश विदेश के हस्तशिल्पी भाग ले रहे है और इस बार थीम स्टेट जहाँ यूपी है वहीँ पार्टनर कंट्री किर्गिस्तान रहेगा। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश का कल्चर और क्राफ्ट दर्शको को देखने को मिलेगा जिसमे आयोध्या की झलक और बनारस के घाट शामिल होंगे। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्या नाथ इस बार मेले की शुभारम्भ में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया की मेले की चौपाल पर ब्रज की रासलीला का ख़ास मंचन होगा वहीँ हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनभर दिखाय जाएंगे। पत्रकारों ने जब सवाल पूछा की योगी आदित्या नाथ मेले का शुभारम्भ करेंगे तो ऐसे में मेले में भावाकरण किया जा रहा है के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा हमारे तिरंगे में भी मुख्य रूप से भगवा रंग ख़ास है ऐसे में भगवे की बात करना ठीक नहीं है.उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की जिन्हे भगवे से एलर्जी है वह यह मेला ज़रूर देखे।