4 फरवरी को आईएमटी किसानो के धरने में अब शामिल होंगे – अन्ना हजारे

0
806
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) गांधीवादी नेता अन्ना हजारे शामिल होंगे 4 फरवरी को आईएमटी के किसानों के धरने में। अन्ना हजारे ने किसानों के निवेदन पर उन्हें बल्लभगढ़ आने का समय दे दिया है तथा 1 दिन में 3 घंटे तक किसानों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठेंगे। किसानों का दावा है कि फरीदाबाद ही नहीं पलवल, मथुरा और गाजियाबाद के आसपास के किसानों को भी अन्ना हजारे के स्वागत और किसानों के समर्थन यहां बुलाया जाएगा|  
दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के चंदावली स्थित आईएमटी में धरने का है, जहां किसान धरने पर बैठे हैं| जो इस बार पिछले कई दिनों से धरने पर अपनी मांगों के समर्थन में बैठे हुए हैं। दरअसल कांग्रेस राज में बल्लभगढ़ के पांच गांवों जिनमें चंदावली, मुंजेड़ी, नवादा, मच्छगर, सोतई की हजारों एकड़ जमीन आईएमटी के लिए अधिग्रहित की थी। तब किसानों को उनकी जमीन का अधिग्रहण करते समय यह वायदा किया गया था कि किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी, जमीन के बदले प्लॉट दिया जाएगा। ना तो आज तक किसानों को नौकरी ही मिली और ना प्लॉट। इतना ही नहीं किसानों ने मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर जब हाईकोर्ट में दस्तक दी तो हाईकोर्ट ने सरकार को बढ़ा हुआ मुआवजा देने के आदेश किए। प्लॉट, नौकरी तथा बड़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर यह किसान यहां पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। हालांकि इस मामले में किसान स्थानीय विधायक और मंत्रियों से भी मिल चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हो सका। किसान नेता रामनिवास, मोहन डागर तथा गिरिराज की मानें तो पिछले सप्ताह वे अन्ना हजारे से मिले थे तथा किसानों की समस्या को उनके समक्ष रखा था| तब हजारे ने उन्हें 4 फरवरी का समय फरीदाबाद आने के लिए दिया था| हजारे 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे| 
रामनिवास, प्रधान, किसान संघर्ष समिति
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY