क्राइम फ्री फरीदाबाद बनाना ही मुख्य उद्देश्य – नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो

0
1507
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) बहुचर्चित स्कॉर्पियो गैंग रेप मामले के बाद फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का फरीदाबाद से तबादला कर दिया गया था. जिनके बदले हिसार आईजी अमिताभ ढिल्लो को फरीदाबाद का नया पुलिस कमिश्नर घोषित किया गया. अमिताभ ढिल्लो ने आज पत्रकारों के साथ एक मीटिंग करके फरीदाबाद के अपराधों के बारे में जानकारियां प्राप्र्त की और बताया की उनकी फरीदाबाद में किस तरह की कार्यशैली रहेगी और वह कैसे क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसेंगे।
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की वह   सिटीजनस और सामाजिक संस्थाओ के साथ लेकर एक आपसी माहौल तैयार किया जाएगा। बेहतर पुलिसिंग के लिए RWA और निवासियों को साथ लेकर कुछ लोगो को शामिल किया जाएगा जो इनके माध्यम से नॉमिनेट होकर आएंगे , जो हमारे साथ पेट्रोलिंग आदि में पार्टिसिपेट करे और अपना योगदान दे। यहाँ के लोग बहुत अच्छे है हमारी फाॅर्स भी पोलाइट तरीके से बेहवे करेगी , हमारी वर्किंग पर उनकी क्या राय है उसका भी ध्यान रखा जाएगा। हमारा मुख्या उदेश्श्य ज्यादा से ज्यादा कार्य को पारदर्शिता लाना होगा। हमाई कोशिश एहि रहेगी की हर एरिया में पुलिस का दबदबा रहे ताकि लोगो को रिलीफ मिल सके।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY