जिले में रेप का तीसरा मामला सामने आया – शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में हुआ था महिला से रेप

0
2260
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद में बढ़ते गैंगरेप और रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । अब तीसरा मामला शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में एक महिला से रेप करने का सामने आया है । पुलिस के माने तो नौकरी का झांसा देकर महिला को पहले तो शॉपिंग मॉल में बुलाया उसके बाद आरोपि उसे उसी मॉल के बेसमेंट में ले जाकर उसके साथ रेप किया ।
फरीदाबाद में Scorpio गाड़ी में एक लड़की का अपहरण और गैंगरेप के बाद उसी रात एक नाबालिक लड़की के साथ 2 लोगों ने बंधक बनाकर रेप किया । इसके साथ ही तीसरा मामला है शॉपिंग मॉल का सामने आया है । जिसमें आरोपी को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है । महिला थाना एस एच ओ सविता का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है ।जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
सविता रानी, एसएचओ महिला थाना
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY