FARIDABAD : हुडा कर्मचारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन – दो दिन पहले महिला कर्मचारियों ने किया था ज़मीन पर लेटकर प्रदर्शन – आत्मदाह की चेतावनी !!!

0
1784

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : हुड्डा के कच्चे कर्मचारियों ने किया अर्ध नगन होकर लघु सचिवालय पर प्रदर्शन – तनखा और नौकरी से हटाए जाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. गौरतलब है की दो दिन पहले हुड्डा कार्यालय पर महिला कर्मचारियों ने जमीन पर लेट कर प्रदर्शन किया था और मांगे नहीं माने जाने पर कर्मचारियों द्वारा आत्मदाह की चेतावनी भी दी जा चुकी है !

अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे यह हुड्डा के ठेकेदार के तहत काम करने वाले कर्मचारी है जिन्हें लंबे समय से तनखा नहीं मिली बल्कि उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया. कर्मचारियो ने चेतावनी दी है की यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो यूनियन के 8 कर्मचारी आगामी 11 अप्रैल को आत्मदाह करेंगे । इससे पहले वह काली पट्टियां बांधकर और भूख हड़ताल करके अपनी मांगो को मनवाने के लिए संघर्ष करेंगे यदि फिर भी उनकी मांगो पर गौर नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करेंगे।

( REPORT BY AJAY VERMA & RAJA PATEL ) 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

Mob. : 971 631 6892

LEAVE A REPLY