TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) नया प्रयास संस्था ने अपने पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ नया साल का स्वागत स्लम के बच्चो के साथ किया | युवाओं की टीम ने बच्चो के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया | मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर बच्चो के चित्रकारी और गायन को देख कर सभी लोग हैरान थे | स्लम में रहने वाली 9 साल की अंजलि ने बताया की पेंटिंग करना उसे अच्छा लगता है और इसके लिए कभी-कभी रद्दी में कुछ पेपर और कलर मिल जाता है उसी से प्रैक्टिस करती है | संस्था के प्रेजिडेंट सरोज कुमार ने बताया की युवाओं की टीम ने किसी होटल में पार्टी करने के बजाये ऐसे बच्चो के साथ नया साल मनाने का निर्णय लिया जिससे बच्चो को रचनात्मक होने के प्रति जागरूक कर समाज के मुख्यधरा से जोड़ा जा सके | उन्होंने बताया की सभी बच्चे स्पेशल होते है और उन्हें तराशा जाये तो वो किसी ऊंचाई तक जा सकता है | नए साल के साथ नया प्रयास टीम जो युवाओं की टीम है ने ऐसे बच्चो के बीच जा कर हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा | संस्था के वाईस प्रेजिडेंट विकास कुमार व् आशीष शर्मा ने बच्चो की कॉउंसलिंग कर उन्हें पढ़ने के लिए मोटीवेट किया | निशांत इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंदर सिंह ने बच्चो को गिफ्ट दे कर प्रोत्साहित किया | सभी सदस्यों ने बच्चो को हलवा पूरी खिला कर नए साल की सुभकामनाये दी | इस मौके पर प्रशांत खत्री, संदीप, राकेश, सतवीर, तनूजा, अंकिता, गुड़िया, स्नेहा, खुशबू, रवि, अवधेश यादव, अक्षय यादव, मनीष अन्थोनी, गजेंद्र सिंह, संतोष कुमार, घनश्याम राजवर, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे |
( photos )