जिले में कोई भी स्कूल खुला हुआ मिलेगा तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करने में किसी प्रकार की ढील नहीं की जाएगी – उपायुक्त अतुल कुमार

0
1120
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 26 दिसंबर ने कहा कि चालू सर्दी के मौसम में वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के निदेशक राजीव रतन द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों ( सरकारी, निजी व एडिड) को 25 दिसंबर 2017 से 8 जनवरी 2018 तक बंद रखने बारे जारी किए गए आदेशों को जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा।
अतुल कुमार ने बताया कि इस दौरान जिले में जिन स्कूल संचालको ने कोताही बरतते हुए 26 दिसंबर को अपने स्कूल खुले रखे हैं उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज  करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि के दौरान भविष्य में भी यदि जिले में कोई भी स्कूल खुला हुआ मिलेगा तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की ढील नहीं की जाएगी।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY