शहर के गणमान्य लोगों ने मनीष शर्मा का जन्मदिन नेत्रहीन लोगों के बीच मनाया।

0
1560

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद। 25 दिसंबर । शहर के गणमान्य लोगों ने भाजपा मुजेसर मण्डल मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा का जन्मदिन डबुआ सब्जी मंडी स्थित एसोसिएशन फॉर दा डेवल्पमेंट ऑफ दा ब्लाईडंस संस्था के नेत्रहीनों के बीच मनाया। इस अवसर पर मनीष शर्मा ने गणमान्य लोगों और नेत्रहीनों के साथ मिलकर केक काटा। इस मौके पर मनीष शर्मा ने नेत्रहीन लोगों को अपने हाथ से खाना खिलाया। शहर के गणमान्य लोगों और नेत्रहीनों ने मनीष शर्मा और उनकी माताजी श्रीमति विजयलक्ष्मी को बधाई और आर्शीवाद दिया। नेत्रहीनों ने भी मनीष शर्मा की लंबी आयु की कामना करते हुए कई भजन गाए। इस अवसर इस अवसर पर मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी शर्मा,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा,अखिल भारतीय ब्राहण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहर सुरेन्द्र शर्मा बबली,युवा ब्र्राहण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पाराशर,जनता दल युनाइटेड के युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन तंवर,एनआईटी भाजपा महिला मण्डल अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड़,अमन अग्रवाल,संजीव कुशवाहा,भाजपा सह मीडिया प्रभारी कमलेश मोर्य,श्रीमति विजयलक्ष्मी,राजकुमार मामोरिया,महेन्द्र पाठक,रवि,नथिया देवी गणमान्य लोगों ने भी आर्शीवाद दिया।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY