भारी मतों से NSUI हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर विजयी हुए कृष्ण अत्री

0
1758

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) हरियाणा में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI  नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के परिणाम 19 दिसम्बर को घोषित हो चुके है NSUI के हरियाणा प्रदेश के चुनावो में एक बार फिर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के गुट का दबदबा रहाजिसमे फरीदाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री हरियाणा प्रदेश सचिव पद के लिए चुनाव लड़े थे कृष्ण अत्री भारी मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव  पद पर विजयी हुए है। उल्लेखनीय है की हरियाणा में एनएसयूआई की चुनाव प्रक्रिया मेम्बरशिप के साथ फरवरी 2017 से शुरू हो गयी थी जबकि 16 से 18 दिसम्बर तक विभिन्न जिलो में विभिन्न पदों के लिए वोटिंग हुई जिले के पदों का रिजल्ट 18 दिसम्बर को ही घोषित हो गया था जिसमे फरीदाबाद जिले में कृष्ण नागर भारी मतों से जिला अध्यक्ष के पद पर विजयी हुए है सुनील मिश्रा ने NSUI  फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज कराई है 19 दिसम्बर को चंडीगढ़ राजीव गाँधी भवन में हरियाणा प्रदेश पदों के रिजल्ट घोषित हुए जिसमे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दिव्यांशु बुद्धिराजा, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत, प्रदेश महासचिव पद पर प्रदीप घनघस और दिनेश पोसवाल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने 316 मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर अपनी जीत दर्ज कराई सचिव पद के लिए कुल वोटो की संख्या 2234 थी जिसमे 1145 वोट कैंसिल हो गई थी और बाकि की बची 1089  वोटो में से कृष्ण अत्री को सबसे ज्यादा  316 वोटे मिली जबकि उनके प्रतिद्वंदी अंजू को 71, गौरव शर्मा को 212, मुकुल यादव को 173, राकेश शर्मा को 91, सिकंदर को 63 तथा विवेक भुल्ला को 167 ही वोट मिल पाए तथा राष्ट्रीय प्रतिनिधि पद पर अम्बाला के जगदीश सिंह व वीरेंद्र सिंह धनकड़ ने अपनी जीत दर्ज कराई।   मध्य प्रदेश से आए चुनाव अधिकारियो व प्रर्यवेक्षको की निगरानी में चुनाव व परिणाम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए गए। चुनाव जितने के बाद हरियाणा के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री व उनके साथियों ने दिल्ली जाकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास स्थान पर उन्हें मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें जीत की बधाई दी इसके बाद वह बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे जहा पर उनके समर्थको ने उनका माला पहना कर स्वागत किया और सेकड़ो गाडियों के साथ उन्हें लेकर वह नेहरु कॉलेज पहुंचे नेहरु कॉलेज पर सभी छात्रों ने कृष्ण अत्री का स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटी कृष्ण अत्री ने कॉलेज में सभी अध्यापको को मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा वह चुनाव जीतकर बहुत खुश है उनकी इस जीत का श्रेय सांसद दीपेंद्र हुड्डा व उनके सभी साथियों को जाता है अत्री ने कहा वह आगे और भी मेहनत करेंगे और एसे ही छात्र हितो की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मोके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, कुलदीप अधाना, कुणाल अधाना, विकास फागना, अभिषेक वशिष्ट, रुपेश झा, नरेश राणा, पुनीत कौशिक, नरेंद्र चौधरी, चेतन दीक्षित, उत्तम गौड़, अम्बरीश शुक्ला, प्रदीप जांगिड, गौरव, गुलशन, सोनू सिंह, राजू, सचिन, अभिषेक शर्मा, अजित त्यागी, शुभम पंडित, राहुल मित्तल, मोजूद रहे।   

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY