उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया विभाग के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

0
1119

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद सैक्टर 23 अधिक्षक अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने मीटर रीडिंग और बिल बितरण का कार्य निजी कंपनी को सोंपने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन उपभोक्ताओं को आ रही परेशानियों और बिजली विभाग को लग रहे आर्थिक झटके को लेकर किया। कर्मचारियों ने मांग की है कि गुरूग्राम में कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया है उसी तर्ज पर फरीदाबाद में भी ठेका रद्द कर बिजली विभाग में भर्ती की जाये।

बिजली विभाग के मुख्य कार्यायल पर धरना प्रदर्शन कर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे ये बिजली कर्मचारी है जो आज अपनी मांगों को लेकर नहीं बल्कि उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों के नेता सुभाष लांबा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जब से मीटर रीङ्क्षडग और बिल वितरण का कार्य जयपुर की एक निजी कंपनी को सोंपा है तभी से उपभोक्ताओं केा अनाप सनाफ बिल मिल रहे हैं कभी रीडिंग ठीक प्रकार से नहीं ली जाती तो कभी बिल उपभोक्ताओं को समय से नहीं मिलते जिसके चलते उन्हें जुर्माना भुगतना पडता है इस तरह ठेके पर चल रहे विद्युत निगम को लगातार नुक्सान हो रहा है। कर्मंचारियों की मांग है कि गुरूग्राम में इस ठेके को रद्द कर दिया गया है उसी तर्ज पर जल्द फरीदाबाद में भी रद्द कर दिया जाये और युवाओं को मौका देते हुए उन्हें रोजगार दिया जाये नये सिरे विद्युत विभाग में भर्ती करके कार्य को सही ढंग से चलाया जाये। ऐसा न होने पर कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ठेका रद्द कर नये कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई तो उनका प्रदर्शन उग्र होगा।
 
सुभाष लांबा, ऑल हरियाणा पावर वर्करस यूनियन, नेता 

LEAVE A REPLY