FARIDABAD : फरीदाबाद आई एम टी में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण मामले में IMT इंडस्ट्रियल और अधिकारियों ने किसानों के साथ मीटिंग की !!!

0
1754

 TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : फरीदाबाद आई एम टी में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था तब नियमों और शर्तों के अनुसार किसानों के बच्चों को नौकरी और मुआवजा देने की बात कही गई थी लेकिन शर्तों के अनुसार किसानों के बच्चों को न तो नौकरी दी गयी और ना ही मुआवजे की बाकी रकम दी गई. इस पर किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे थे. हाल ही में किसानो ने आज के दिन की चेतावनी दी थी की वह आई एम टी में आज तालाबंदी करेंगे।  सुबह से ही किसान यहां जमा होने शुरू हो गए थे हालात को देखते हुए जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आज सुबह यहां पहुंच गए और किसानो के साथ मीटिंग की जिस में  IMT इंडस्ट्रियल और अधिकारियों के साथ मीटिंग की और किसानों को आश्वासन दिया कि उनके बच्चों को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी साथ ही बकाया मुआवजा देने की बात भी कही गई इस आश्वासन के बाद किसानों ने फिलहाल तालाबंदी का निर्णय टाल दिया है.

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY