आगामी 23-24 दिसम्बर 2017 को 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी हरियाणा शिक्षक योग्यता परीक्षा-2017

0
761
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 12 दिसम्बर।  जिलाधीश अतुल कुमार ने जिले में आगामी 23 व 24 दिसम्बर 2017 को 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक योग्यता परीक्षा-2017 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने तथा इस दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिले में नियुक्त 12 कार्यकारी मैजिस्टेªट्स को बतौर डियूटी मैजिस्ट्रेट लगाने के आदेश जारी किए हैं।
श्री अतुल कुमार द्वारा यह आदेश आपराधिक प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-22 (प्) तथा 23 (प्प्) के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
आदेशों के अनुसार लगाए गए इन दर्जन भर डियूटी मैजिस्ट्रेट्स में नगर निगम फरीदाबाद जोन के संयुक्तायुक्त सतबीर मान, नगर निगम एनआईटी़ जोन के संयुक्तायुक्त अमरदीप सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह, हुडा के भूमि अधिग्रहण अधिकारी नरेश कुमार, बड़खल के नायब तहसीलदार यशवंत सिंह, बल्लबगढ़ के तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह राणा, फरीदाबाद के तहसीलदार सुशील शर्मा, तिगांव के नायब तहसीलदार मोहन लाल, दयालपुर के नायब तहसीलदार हरीश कुमार, फरीदाबाद के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार तथा बल्लबगढ़ की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा शामिल हैं।
बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार को इस परीक्षा के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि फरीदाबाद, बल्लबगढ़ व बड़खल के तीनों एसडीएम अपने-अपने उपमण्डल में बतौर ओवर आॅल इंचार्ज देखरेख करेंगे। उक्त सभी डियूटी मैजिस्ट्रेट्स आवश्यकता पड़ने पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत उन्हें दी गई शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY