सरकारी स्कूल नम्बर 3 की एन.एस.एस. इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर

0
1007
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी  फरीदाबाद हरियाणा की राष्ट्रीय  सेवा योजना इकाई ने दिनांक 25.11. 2017 को जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर  सुशील कणवा की अगुवाई में विद्यालय परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन श्रीमती सीमा त्रिखा ,विधायक  बड़खल विधानसभा ( फरीदाबाद  ) ने रिब्बन काटकर अपने कर कमलो द्वारा किया । श्रीमती सीमा त्रिखा ने रक्तदान को समाज के लिए एक बहुत ही नेक कार्य बताकर सभी को साल में कम से कम अपने जन्म दिन या किसी और महत्वपूर्ण दिन रक्त दान करना चाहिए। उन्होंने बताया की मानव का रक्त ही मानव के शरीर में चढ़ सकता है और यह रक्त किसी भी फैक्ट्री में नही बन सकता और अनैको बार किसी ऑपरेशन या सड़क दुर्घटना में इंसान का रक्त बह  जाने के कारण रक्त की आवश्यकता होती है जो आप लोगो द्वारा  दान किया हुआ रक्त समय पर काम आता है । उन्होंने इस नेक कार्य के लिए फरीदाबाद  जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर  सुशील कणवा व एन.एस.एस. के सभी स्वयंसेवको की पीठ थपथपाई और सफल रक्तदान शिविर के लिए बधाई दी ।  उन्होंने अपने अभिवादन में अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए एन.एस.एस. स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा  की विद्यार्थी जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन होता है और एन.एस.एस.  के स्वयंसेवको को अपनी पढ़ाई के साथ साथ समाज के लिए भी कार्य करना पड़ता है जो एक सराहनीय  है । आज इस रक्तदान  शिविर में शिरकत करते हुए विधायक श्रीमती  सीमा त्रिखा ने विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान , सारे स्टाफ और  एन.एस.एस. स्वयंसेवको को समाज के लिए इस नेक  कार्य के लिये धन्यवाद किया और शुभकामनाये दी । फरीदाबाद  जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर  सुशील कणवा ने बताया की इस रक्तदान शिविर में  अध्यापको , छात्रों और पूर्व एन.एस.एस. स्वयंसेवकों  ने रक्तदान के इस नेक  कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया ,रक्त दान किया और 42  यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया ।
     ​
इस अवसर पर राष्ट्रीय  सेवा योजना फरीदाबाद के जिला कोर्डिनेटर सुशील कणवा
​प्रवक्ता ​
, शिव दत्त प्रवक्ता  , विक्रम  विवेक प्रवक्ता ,  शिप्रा प्रवक्ता ,नीरजा अध्यापिका , कपिल जैन समाजसेवी , सिद्धार्थ असुरी विद्यार्थी , परशादी लाल शर्मा प्रवक्ता , अनीता शास्त्री
​अध्यापिका ​
, राम कुमार
​ प्रवक्ता ​
,  प्रतिनिधि टुडे के प्रधान संपादक  कमलेश शास्त्री और भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव व ग्राम पंचायत मरौली के सरपँच मोहन हरी अशोक आदि ने रक्त दान किया
​और
 
विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान ,​
जिला रेड क्रॉस सोसाईटी फरीदाबाद के सचिव श्री बी बी कथूरिया ,रेड क्रॉस सोसाईटी आजीवन सदस्य श्री दर्शन लाल भाटिया ,राजकीय शिक्षक पुरुषकार विजेता राजेश शर्मा प्रवक्ता ,अम्बिका शर्मा समाजसेविका , चित्रा शर्मा समाजसेविका ,कोमल समाजसेविका , राकेश शास्त्री अध्यापक , कृष्णा शर्मा प्रवक्ता ,वीरेंदर पाल प्रवक्ता ,लष्मी नारायण गौड़ प्रवक्ता ,तारा चंद प्रवक्ता का भी विशेष योगदान रहा । 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY