FARIDABAD : हरियाणा इंटरनेशनल मेले के समापन समारोह में पहुचे कृषिमंत्री ओ पी धनकड़ – कहा दिल्ली के 36 हजार करोड़ का सालाना बाज़ार है उनकी नज़र !!!

0
867

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : 24 से 28 मार्च तक चलने वाले हरियाणा इंटरनेशनल व्यापार मेले का आज कृषि मंत्री ओ पी धनकड़ ने विधिवत समापन किया और मेले का अवलोकन किया तथा उद्गह्योगपत्तियो और ट्रेडर्स से बातचीत की. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषिमंत्री ने कहा की इंडस्ट्रीज के साथ ही एग्रीकल्चर आगे जा सकता है क्योंकि सभी उत्पादों को प्रोसेसिंग , ब्रांडिंग और पैकेजिंग की ज़रूरत है इसलिए ऐसी इंडस्ट्री की मदद के बिना कृषि के उत्पाद की मार्कीटिंग नहीं की जा सकती उन्होंने कहा की दिल्ली 36 हजार करोड़ का सालाना बाज़ार है जिस पर हरियाणा की निगाह है क्योंकि हरियाणा ने दिल्ली को तीन तरफ से घेरा हुआ है आज दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाज़ार बाहर आना चाहते है इसलिए उन्हें खींचकर बाहर लाने की ज़रूरत है. कृषिमंत्री ने कहा की आज केएमपी जैसा इतना बढ़िया एक्सप्रेसवे बना हुआ है तो हम दिल्ली के ऐसे बाज़ारो को बाहर लेकर आना चाहते है. उन्होंने कहा की जिस तरह डेनमार्क का जाहाज पहुचे बिना यूरोप का नाश्ता नहीं होता उसी तरह हरियाणा की गाड़ियां दिल्ली में पहुचे बगैर दिल्ली का नाश्ता न हो ऐसी योजना पर हमे काम करना चाहिए। उन्होंने यहाँ तक कह डाला की दिल्ली ही नहीं हरियाणा के उत्पादों के बिना मिडल ईस्ट का भी नाश्ता न हो सो ऐसे सपने देखना और दिखाना हमारा फर्ज है और मैं ऐसे लोगो को ही खोज रहा हूँ जिसके चलते वह इस मेले में आये है. उन्होंने कहा की हम मार्कीटिंग में कमजोर है और उस कमजोरी को दूर करना ज़रूरी है. गेहू की कटाई को लेकर कृषिमंत्री ने कहा की उनकी सरकार 7 हजार क्विंटल गेहू खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

( REPORT BY AJAY VERMA – 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY