गांव चांदपुर में विधायक ललित नागर का गांव के लोगों फूल मालाओं के साथ स्वागत किया

0
1840

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) तिगांव विधानसभा के गांव चांदपुर में आज  के विधायक ललित नागर का गांव के लोगों फूल मालाओं के साथ स्वागत किया वही गांव के लोगो ने  ललित नागर का पगड़ी बांध कर सम्मान किया! ललित नागर ने अपने संबोधन अपने संबोधन में बताया कि यह पकड़ी गांव की मान सम्मान की पकड़ी है इसे कभी नीचे नहीं होने दूंगा! वही ललित नागर ने फरीदाबाद के दो मंत्रियों के एक साथ होने पर भी जमकर बरसे बोला कि यह मंत्री फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं पर फरीदाबाद की हालत इन मंत्रियों के वजह से ही खराब हुई है फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 200 करोड रुपए आए हैं उन रुपयों को कैसे खाना है इसलिए यह दोनों मंत्री एक साथ मिले हैं पहले दोनों एक दूसरे से बात तक नही करते थे और आज यह दोनों एक साथ मिले हैं ! इन्ही दोनों मंत्रियों की वजह से आज फरीदाबाद नर्क बना हुवा है.

 वही पत्रकारों से बात करते ललित नागर ने बताया कि अब तो ऐसे समय आ गए हैं इनके ही पार्षद इन पर ही उंगलियां उठा रहे हैं पहले तो लोग बोला करते थे पर अब तो इनके पार्षद ही यह कहते हैं कि फरीदाबाद को नर्क हमारे मंत्रियों ने और अधिकारियों, पार्षदों ने बना दिया है वही ललित नागर ने  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधते हुए बोला कि 1 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि प्रत्येक गांव में 24 घंटे बिजली देंगे पर आज भी गांव में 10 से 12 घंटे ही बिजली आती है मुख्यमंत्री जी ने गांव के लोगों को बहकाने का काम किया है अगर फरीदाबाद के किसी भी गांव में 24 घंटे बिजली आती हो तो मुख्यमंत्री जी आकर जरा बता दे कि किस गांव में 24 घंटे बिजली आ रही है!

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY