पांचवां अन्र्तराष्ट्रीय टैटू मेला – भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा भी पहुंची और टैटू बनवाया

0
2367

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  लाइन आर्ट टैटू द्वारा पांचवां अन्र्तराष्ट्रीय टैटू मेले का आयोजन कन्वेंशन हॉल सैक्टर-12 में किया गया। इस मेले में अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा मौजूद थी। मेले के आयोजक आलोक सोनी व भारत सुनेजा ने बताया कि विश्व के 16 देशों के महान टैटू कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें ईरान, फिनलैंड, इटली, गोवा, श्रीलंका, यंगिस्तान, यूके, क्रैच रिपब्लिक, नार्वे, यू.एस.ए, स्पेन, आस्टे्रलिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी, नीदरलैण्ड व विश्व के मशहूर टैटू कलाकार जैसे स्मिथ यूएसए, फैरविजो फरारो (इटली) जज के रूप में मौजूद है। मेलेे को सफल बनाने में प्रवीन दत्त शर्मा, दीपक नरूला, मनीष शर्मा व संजीव कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY