तीन दिवसीय नौसेना नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

0
1120

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल, 18 नवम्बर। भारतीय नौसेना के एडमिरल सुनील लाम्बा पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, नौसेना अध्यक्ष ने शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद में आयोजित निशुल्क तीन दिवसीय नौसेना स्वास्थ्य शिविर का  शुभारंभ किया। उन्होंने गांव औरंगाबाद (होडल) में भारतीय नौसेना द्वारा तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नौसेना दिवस (04 दिसम्बर) के संदर्भ में भारतीय नौसेना द्वारा नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं।  एडमिरल ने क्षेत्र के लोगों से नौसेना स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सीय परामर्श  व उपचार लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कचरा इधर उधर फैंकने से गंदगी बढती है जिससे बिमारियां पनपती है। अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखना प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है। स्वच्छ वातावरण में रहने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। नेवी की भूमिका और कार्यों के बारे में बताया और साथ ही युवा वर्ग को नेवी में केरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने कहा कि नेवी में भर्ती ऑनलाईन के माध्यम से होती है। आवेदक वैबर्साट

 नेवी में भर्ती निकलने की सूचना समय-समय पर रोजगार समाचार पत्र में भी दी जाती है। नेवी के फार्म भरने के लिए राज्यों में सैंटर भी खोले जा रहे है। जहां पर जाकर युवा अपने फार्म भर कर आवेदन कर सकते है।  अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के समय में बिमारियों का कारण प्रदूषित वातावरण है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी इस चिकित्सा शिविर का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने नौसेना द्वारा जिला पलवल में दूसरी बार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर प्रशासन की ओर से उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।  भारतीय नौसेना के सर्जन कोमोडोर शंकर नारायण प्रधान निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) ने अपने सम्बोधन में भारतीय नौसेना द्वारा लगाए गए नौसेना स्वास्थ्य शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि नौसेना द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से नागरिकों को चिकित्सीय परामर्श व उपचार देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना द्वारा पलवल जिला में दूसरी बार नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला में इस शिविर से पूर्व गत वर्ष गांव अमरपुर में आयोजित किया गया था। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में नौसेना के मुख्य अस्पताल अश्वनि मुम्बई, दिल्ली व विशाखापटनम के 14 स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेसलिस्ट, पारा मेडिकल स्टाफ अपने अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों को चिकित्सीय परामर्श व उपचार दिए जाएंगे। विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ सर्जन, ह्दय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, रेडियोलोजिस्ट द्वारा जनसामान्य को चिकित्सीय परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से अल्ट्रासाऊंड, सोनोग्राफी, एकोकार्डोग्राफी, लैब, ई.सी.जी. सुविधा, पैप स्मीयर जांच सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में स्त्रीयों के गर्भाश्य के कैंसर और स्तन कैंसर की जांच सुविधा भी उपलब्ध है। शिविर की तैयारियों के लिए ठीक एक सप्ताह पूर्व तीन गांवों दीघोट में 11 नवम्बर, बामनीखेडा में 12 नवम्बर और औरंगाबाद में 13-14 नवम्बर को मोबाईल प्रयोगशाला से जांच प्रक्रिया शुरू की गई। इन दिनों में लगभग 600 लोग मोबाईल लैब से लाभान्वित हुए। नौसेना एडमिरल सुनील लाम्बा ने नौसेना स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया और वहां उपस्थित चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ से बातचीत की। तत्पश्चात नौसेना अध्यक्ष ने मीडिया वालों से भी बातचीत की। शुभारंभ समारोह में इंडियन नेवी हॉस्पीटल शिप, अश्वनी की नर्सिंग आफिर्सस द्वारा पागल नहीं मरीज भागा विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद की  छात्राओं ने हरियाणवीं नृत्य प्रस्तुत किया। एडमिरल सुनील लाम्बा का गांव औरंगाबाद पहुंचने पर ग्राम वासियों ने परम्परागत ढंग से भव्य स्वागत किया।  इस अवसर पर एडमिरल सुनील लाम्बा की धर्मपत्नी श्रीमती रीना लाम्बा (नेवी वाईव्स वैलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा), सर्जन वाईस एडमिरल एए पवार, वीएसएम, पीएचएस, डीजीएमएस (नेवी), सर्जन कैप्टन एम. ईलन कुमारन, पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.)एस.के. चहल, औरंगाबाद के सरपंच हरदीप सिंह व अन्य गांवों के पंच-सरपंच एवं गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद थे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY