कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने उडाई यातायात नियमों की धज्जियां, बाईक रैली में किसी ने भी नहीं लगाया हेलमेट।

0
912
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने उडाई यातायात नियमों की धज्जियां, बाईक रैली में किसी ने भी नहीं लगाया हेलमेट

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) रोजगार युक्त भारत और बेरोजगार मुक्त भारत की शुरूआत करने के लिये के लिये फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने नगर निगम सभागार से बाईक रैली कर यातायात नियमों की धज्जियां सरेआम सडकों पर उडाई, जिसमें बिना हेलमेट पहने खुद अशोक तंवर ने बाईक चलाई और साथ में एक बाईक पर तीन तीन युवा कांग्रेसी नेता बिन हेलमेट के शहर की सडकों पर कानून को ठेंगा दिखाते हुए नजर आये। मोटरसाइकिल पर रैली निकालने का यह नजारा है फरीदाबाद के निगम सभागार का जहां पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बिना हेलमेट के ही फरीदाबाद शहर में रैली निकाल बैठे। जिसमें अशोक तवंर अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं थे जिन्होंने कानून की धज्जियां उडाई उनके साथ सैंकडों युवा कांग्रेसी नेताओं ने भी एक – एक बाईक पर तीन तीन सवारी लेकर बिन हेलमेट के शहर क सडकों पर यातायात नियमों को ठेंगा दिखाया।  कांग्रेस पार्टी के द्वारा रोजगार युक्त भारत और बेरोजगार मुक्त भारत के अभियान की शुरुआत फरीदाबाद से की गई जो कि हरियाणा के 6 जिलों में जाकर खत्म की जाएगी इस दौरान फरीदाबाद से लगभग 50 से भी अधिक मोटरसाइकिलों की रैली निकालकर के लोगों में जागरूकता देने का अभियान कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक तंवर के नेतृत्व में किया गया।  प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के नेतृत्व में निकाली गई है इस रैली को करने का मुख्य उद्देश्य था कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का  अशोक तंवर ने  जिले के कांग्रेसी नेताओं को एक नया नारा भी दिया  जिसमें उन्होंने रोजगार युक्त और बेरोजगार मुक्त का नारा दिया ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY