बाल दिवस के मौके पर उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में कार्यक्रम *आओ खुशिया बाटे* का आयोजन किया गया।

0
1103

Today Express News ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) बाल दिवस के मौके पर उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में कार्यक्रम *आओ खुशिया बाटे* का आयोजन किया गया। जिसमें प्याली चौक िस्थितः झुग्गी झोपडी में जाकर वहां सभी बच्चो  के साथ बाल सभा का आयोजन किया गया बाल सभा के बाद सभी बच्चो को मिष्ठान, और कपडे बितरित किये गए कार्यक्रम आयोजक हिना माथुर जी ने कहा कि संस्था ऐसे कार्यक्रम हर पर्व पर करती है और करती भी रहेगी और बच्चो का मनोरंजन के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है । उड़ान संस्था की अध्यक्ष ममता सक्सैना जी ने सभी बच्चो को जवाहर लाल नेहरू जी जीवनी बताई । कार्यक्रम के दौरान वंदना जी ने बच्चो को संस्कार परक बाते बताई । उड़ान संस्था के इस कार्यक्रम से बच्चो ने खूब मनोरंजन किया और बच्चो ने जिद भी की की आप लोग हफ्ते में एक बार अवश्य आये । उड़ान संस्था नेबच्चो के भविष्य  के लिए अपना स्नेह दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंदना ठाकुर,नीरज,नीतू शर्मा , जिगर माथुर,पिंकी आदि उपस्थित थे ।

संपर्क करें अजय वर्मा – 9953753769 , 9716316892

 

 

LEAVE A REPLY