सीएम फ़्लाइंग ने की फर्जी डाक्टरों के खिलाफ छापेमारी – फर्जी क्लीनिकों को सील कर दवाएंग जप्त की

0
923

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने आज बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में कई क्लीनिकों पर छापेमारी की और क्लीनिकों को सील करते हुए वहां से मिली दवाइयों को जपत किया। 


दिखाई दे रहा नजारा राजीव कॉलोनी का है  जहां लगभग 2 दर्जन  फर्जी डॉक्टर क्लिनिक चला रहे थे यह डाक्टर जनता को दवाइयां और जांच के नाम पर लूट रहे थे. छापा मारने आये डॉक्टर विशाल की मांगे तो इन डाक्टरों के पास ऐसी कोई वैध डिग्री नहीं थी ऐसे में वह न तो मरीजों को नहीं देख सकता और ना ही दवाइयां दे सकता हैमौके पर मौजूद बल्लभगढ़ के cmo मानसिंह ने बताया कि उन्होंने दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मेडिकल काउंसिल एक्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को शिकायत मिली थी की कई फर्जी डॉक्टर अपने क्लिनिक खोलकर जनता को दोनों हाथों से जमकर लूट रहे हैं. तो वही इलाज करवाने आयी एक महिला का कहना था कि वो इन डॉक्टरो से अपने बच्चो का इलाज करवाती रही है और उनके बच्चे ठीक भी हुए है ऐसे में उन्हें डाक्टर की डिग्री से कोई सरोकार नहीं है.वहीँ कार्यवाही के दौरान क्लीनिक के डॉक्टर का कहना था उसे अपनी गलती गलती पर पछतावा है वह पिछले करीब 8 साल से क्लिनिक चला रहा है ओर उसके पास कोई कोई मंजूरी भी नही है।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY