बीजेपी ने आयोजित किया ” कालाधन विरोध दिवस ” – केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दी चेतावनी !

0
741
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) आज स्मॉग और प्रदूषण एनसीआर क्षेत्र में बड़ा ही चिंता का विषय है और हरियाणा पर प्रदूषण फैलाने का दिल्ली सरकार का आरोप निराधार है जबकि हरियाणा में जहाँ 225 किसानो पर एफआईआर दर्ज की गयी वहीँ 454 किसानो पर करीब 12 लाख का जुर्माना ठोका गया. सरकार का प्रयास है की अगले साल एक भी एकड़ में पराली नहीं जलाई जायेगी। यह बयान उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद में ” काला धन विरोध दिवस ” कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने चेतावनी दी की हमने प्रदूषण फैलाने को लेकर लोगो को बड़े प्यार से समझाया है और अगर अब भी लोग बाज़ नहीं आये तो सरकार कड़े कदम उठाने में गुरेज ने करेगी। इस मौके पर विपुल गोयल ने दावा किया की हिमाचल और गुजरात में बीजेपी की सरकार बनेगी।  
 
फरीदाबाद में आज कालाधन विरोध दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया की नोटबंदी के एकवर्ष पूरे होने पर कालाधन विरोध दिवस मनाया गया है और लोगो को बताया जा रहा है की इसके क्या फायदे हुए है. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए 104 तरह की कल्याणकारी योजनाए लागू की है वहीँ विरोधियों को घेरते हुए उन्होंने कहा की विपक्ष आज उलटे बयान दे रहा है और यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी दूकान कैसे चलेगी। गुजरात और हिमाचल के चुनाव के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा की दोनों जगह बीजेपी की सरकार बनेगी। स्मॉग  के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा की  आज स्मॉग और प्रदूषण एनसीआर क्षेत्र में बड़ा ही चिंता का विषय है और हरियाणा पर प्रदूषण फैलाने का दिल्ली सरकार का आरोप निराधार है जबकि हरियाणा में जहाँ 225 किसानो पर एफआईआर दर्ज की गयी वहीँ 454 किसानो पर करीब 12 लाख का जुर्माना ठोका गया. सरकार का प्रयास है की अगले साल एक भी एकड़ में पराली नहीं जलाई जायेगी। उन्होंने चेतावनी दी की हमने प्रदूषण फैलाने को लेकर लोगो को बड़े प्यार से समझाया है और अगर अब भी लोग बाज़ नहीं आये तो सरकार कड़े कदम उठाने में गुरेज ने करेगी। इस मौके पर विपुल गोयल ने दावा किया की हिमाचल और गुजरात में बीजेपी की सरकार बनेगी।  

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY