TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) 4/11/2017 से 5/11/2017 में चल रही पलवल में स्थित S.G.PUBLIC SCHOOL में मानवीय निर्माण मंच (रजि० 3030) के द्वारा अंतर राज्य योग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 12 ज़िलों की टीमोंने और 4 राज्यो ने भाग लिया। जिले -पलवल,फरीदबाद,भिवानी,भिवाड़ी,रे वाड़ी,गुरुग्राम,सोनीपत, पानीपत,रोहतक,झज्जर,आदि जिलों की टीमों ने राज्य -हरियाणा ,लुधियाना,राजस्थान,आदि टीमों ने भाग लिया।सभी टीमों में से प्रथम स्थान पर रही मीसा ,पलवल की टीम ,द्वितिय स्थान पर रही,फरीदाबाद YRK academy की टीम,तृतीय स्थान पर रही SG PUBLIC SCHOOL,PALWAL की टीम। Boys. U-8. Age group में निखिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 8 से 11 आयु वर्ग में मनोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।11 से 14 आयु वर्ग में सोनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 14 से 17 आयु वर्ग में राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 से 21 आयु वर्ग में राम गोस्वामी ने स्थान प्राप्त किया । 21 से 25 आयु वर्ग में प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 25 से 30 आयु वर्ग में गजेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 30 से ऊपर आयु वर्ग में प्रभु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Girls. U-8 में लवली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।8 से 11 आयु वर्ग में भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 11 से 14 आयु वर्ग में किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 14 से 17 आयु वर्ग में कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 17 से 21 आयु वर्ग में तब्बुससुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 21 से 25 आयु वर्ग में शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 25 से 30 आयु वर्ग में वर्तिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 30 के ऊपर आयु वर्ग में सपना प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाशय ईश्वर सिंह आर्य , राव मनवीर यादव जी,राजेश तेवतिया,जितेंद्र (Director) ,शैलेंद्र यादव ,राजकिशोर शास्त्री,श्रीराम जी(kungufu coach) ,संजीव पाठक ,शिवराम जी, श्यामवीर जी,गुरमेश जी, का महा योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन बलराम आर्य एवं श्याम आर्य जी ने किया ।