टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा। सर्व सम्मति से सत्यप्रकाश पुजारी को चुना गया अध्यक्ष , निवर्तमान अध्यक्ष यशोदाननंद पुजारी का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुजारी को सौंपी जिम्मेदारी, सालासर बालाजी मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं का संचालन करती है हनुमान सेवा समिति , कुलदीप पुजारी को बनाया गया उपाध्यक्ष, पुजारी परिवार के महावीर पुजारी , मांगीलाल पुजारी, भंवर लाल पुजारी , नागरमल पुजारी सहित ,पुजारी परिवार सदस्यों ने नई जिम्मेदारी पर दी बधाई।