TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के तत्वावधान में गुरूवार को तालाबवाड़ा में संपन्न हुए प्रभातफेरी सत्संग में पहली बार महाराष्ट्रियन कल्चर दिखा। यहां आने वाले श्रद्वालुजनों को न केवल महाराष्ट्रियन टोपी पहनाई गई बल्कि गले में महाराष्ट्रियन पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इतना ही नहीं महाराष्ट्र की लावणी पर श्री गणेश उत्सव मंडल(महाराष्ट्र) पलवल के सभी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता झूम झूम कर नाचे। गणेश उत्सव मंडल की महिला मंडली की सदस्या जया निकम व निर्मला अंबेकर ने महाराष्ट्रियन भजन प्रस्तुत किया तो उस दौरान उनका स्वागत करने के लिए सत्संग के संयोजक दंपत्ति शकुंतला सालुंके और रमेश सालुंखे सहित अनेकों श्रद्वालुजन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने आगे आए। जब लावणी की ताल जोरों पर थी तो माहौल पूरी तरह महाराष्ट्रमय हो गया। श्री गणेश उत्सव मंडल के संरक्षक, रमेश सालुंखे व अध्यक्ष भीम राव निकम, राहुल, राव सॉब, शाहजी शिंदे, संपत पंवार, अमित सालुंके, गणेश पंवार, जिला सर्राफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल व अध्यक्ष राजेन्द्र जैन के सुपुत्र अन्नु जैन भी खूब नाचे। संजय सिंगला, श्रीमती ज्योति दलाल, सीता वर्मा, मुकेश मित्तल, गिरजेश शर्मा, चेतन देव खटटर, कैलाश छाबड़ा, मोनु वर्मा, शालिनी बिंदल, डॉ. आत्मप्रकाश सरदाना, सुभाष गुप्ता, बोधराज शर्मा, महेन्द्र वर्मा, भीम अरोड़ा, नेहा कालड़ा, आशीष कालड़ा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इससे पहले प्रधान सुशील कथूरिया की देखरेख में दशहरा कमेटी की प्रभातफेरी मंडली गलियों में गुणगान करती कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो उनका स्वागत टोपी व पटका पहनाकर किया गया। प्रभातफेरी सत्संग में कुंती देवी विरमानी, सरला बुआ, संजय खत्री, शिवकुमार सिंगला, तिलकराज गुलाटी, राजू गुलाटी, महेश गोयल, रीना कथूरिया, पूनम कथूरिया, नरेश कथूरिया, ममता कथूरिया, अंजु इंद्रपुरी, शैली पाहूजा, दीपक माहौर, हुकमचंद कटारिया, किशनचंद छाबड़ा, सतीश भूटानी, सचिन आहूूजा, जितेन्द्र भगतजी, ओमप्रकाश शर्मा व सौरव गहलोत, जवाहर खन्ना, गायत्री खन्ना आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। दशहरा कमेटी के प्रवक्ता सतीश भूटानी ने बताया कि 3 नवंबर को न्यू कॉलोनी में शालिनी बिंदल व राकेश बिंदल के सौजन्य से प्रभातफेरी सत्संग होगा। इसके बाद 4 नवंबर को न्यू कॉलोनी स्थित पंजाबी धर्मशाला में अर्जुन विरमानी व बंसी धर मखीजा के संयोजन में प्रभातफेरी सत्संग का आयोजन किया जाएगा। गोवर्धन परिक्रमा 5 नवंबर को लगाई जाएगी। रविवार को सुबह मीनारगेट से श्रीमती ज्योति दलाल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।