टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा । बदरपुर क्षेत्र फरीदाबाद के पास मुरलीवाला अग्रवाल होटल में दिनांक 22 जनवरी 2025 दिन बुधवार को परिवार सेवा संस्था द्वारा केमिस्ट एसोसियेशन के सहयोग से फार्मासिस्टों/केमिस्टों के लिए परिवार नियोजन के आधुनिक प्रतिवर्ती गर्भनिरोधक साधन जैसे कंडोम एवं मौखिक और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलीयो , गर्भनिरोधक इंजेक्शन के उपयोग को बढ़ाने और अन्य साधनो के विषय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में अनुभवी श्री अनिल चौहान ( एरिया सेल्स मैनेजर, परिवार सेवा ), श्रीमति निशा झा, (वरिष्ठ प्रशिक्षण प्रभारी, परिवार सेवा संस्था), श्री मनोज दयाल ( प्रशिक्षण प्रभारी, परिवार सेवा संस्था ) , श्री हरिंदर सिंह कुशवाहा (अध्यक्ष फार्मा एसोसिएशन), श्री तस्लीम अहमद अंसारी (औषधि नियंत्रक अधिकारी ), एवं अन्य महत्वपूर्ण केमिस्ट्स मौजूद रहे।
रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री हरिंदर सिंह कुशवाहा एवं श्री विकाश मिश्रा (सचिव) एवं श्री रिंकू तिवारी जी, अन्य साथी पैनल चर्चा के प्रमुख वक्ता रहे । इस कार्यक्रम में 100 से अधिक फार्मासिस्टों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री हरिंदर सिंह कुशवाहा जी (अध्यक्ष, फार्मा एसोसियेशन, बदरपुर) एवं परिवार सेवा संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री निशा झा (ज़ोनल हेड ) , श्रीमती अल्का शर्मा ( आईईसी कार्यकारी प्रभारी ) एवं मनोजंदयाल ( प्रशिक्षण प्रभारी) और CSMP के स्टाफ श्री अनिल यादव जी द्वारा किया गया | सम्मान समारोह और धन्यवाद में सर्टिफिकेट व उपहार के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया है ।