FARIDABAD : पुलिस और गऊ तस्करो की भिड़ंत – पुलिस ने छुड़ायी गऊ तस्करो से छह गाय – एक तस्कर हथियार समेत गिरफ्तार !

0
1190

TODAY EXPRESS NEWS  FARIDABAD : बीती रात मुजेसर थाने की पुलिस और गऊ तस्करो के साथ भिड़ंत हुई जिसमे तेज रफ़्तार से भागते समय तस्करो की गाड़ी पलट गयी. जिसके चलते छह गऊ तस्कर अँधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गए जबकि एक गऊ तस्कर हथियार समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस गऊ तस्कर के पास से हथियार के अलावा पशुओ को बेहोश करने के इंजेक्शन भी बरामद हुए है.पुलिस ने छह गाय बरामद कर गऊ रक्षा सेवा समिति को सौप दी है.

थाना मुजेसर के प्रांगण में खड़ी दिखाई दे रही यह वही राजस्थान नंबर की महिन्द्रा पिकअप गाडी है जिसमे बीती रात गऊ तस्कर छह गायो को उठाकर ले जा रहे थे इसी बीच गऊ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओ ने पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस की जिप्सी भी इनके पीछे लग गयी. पुलिस को देख तेज रफ़्तार से गाडी भगाने के चलते तस्करो की गाडी पलट गयी लेकिन छह तस्करो में से पांच तस्कर फरार हो गए जबकि एक तस्कर हथियार समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस तस्कर के पास से हथियार के अलावा पशुओ को बेहोश करने के इंजेक्शन भी बरामद हुए है.पुलिस ने छह गाय बरामद कर गऊ रक्षा सेवा समिति को सौप दी है.

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

 

LEAVE A REPLY