कारदेखो की सीएसआर शाखा गिरनार फाउंडेशन की ‘बॉक्‍स ऑफ जॉय’ पहल ने जयपुर और गुरुग्राम में सुविधा से वंचित 500 लोगों की दीवाली को किया रौशन

0
140

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ | फाउंडेशन ने 500 से ज्‍यादा फेस्टिव हैम्‍पर्स बांटें, जिनमें मिठाईयां, पटाखे, कैंडल्‍स, दिये, एलईडी लाइट्स और कपड़े थे यह अभियान समुदाय की सेवा करने और सभी के लिए एक जैसा समाज बनाने की गिरनार फाउंडेशन की जारी पहल का एक हिस्‍सा है

18 अक्‍टूबर 2024 : कारदेखो ग्रुप की सीएसआर शाखा गिरनार फाउंडेशन ने रौशनी के त्‍योहार का जश्‍न मनाने के लिये जयपुर और गुरुग्राम में दीवाली : बॉक्‍स ऑफ जॉय डिस्‍ट्रीब्‍यूशन ड्राइव का आयोजन किया। फाउंडेशन ने 500 दीवाली हैम्‍पर्स बांटे, जिसमें दोनों शहरों के लिये 250-250 हैम्‍पर्स रखे गये थे। इन हैम्‍पर्स में मिठाईयां, पटाखे, कैंडल्‍स, दिये, एलईडी लाइट्स और कपड़े थे, जिन्‍हें सुविधा से वंचित लोगों की दीवाली को खास बनाने के लिये तैयार किया गया था।

जयपुर में यह अभियान आईआईएस स्कूल, मानसरोवर, प्रतापनगर, जगतपुरा और बंबाला गवर्नमेंट स्कूल के सामने की झुग्गियों जैसी सुविधा से वंचित बस्तियों तक पहुंचा। वहीं, गुरुग्राम में हैम्पर्स का वितरण ड्रीम गर्ल फाउंडेशन एनजीओ के छात्रों और अन्य झुग्गी क्षेत्रों में किया गया, जिससे उनकी दीवाली की खुशियां और भी बढ़ गईं।

इस अवसर पर गिरनार फाउंडेशन की हेड पीहू जैन ने कहा, ‘‘दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग रोशनी, खुशी और एक-दूसरे के साथ मिलकर जश्‍न मनाते हैं। हमारा मानना है कि सच्ची खुशी तभी मिलती है जब हम दूसरों के साथ अपनी खुशियाँ बाँटते हैं और उनकी मदद करते हैं। हमने बच्चों और परिवारों के चेहरे पर जो खुशी देखी , उससे हमें यह पता चला कि छोटे-छोटे प्रयास भी लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। यह अभियान सिर्फ उपहार देने के बारे में नहीं है, बल्कि लोगों से जुड़ने और उन्हें यह महसूस कराने के बारे में है कि वे भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं।’’

हम सिर्फ त्योहार मनाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हम उन लोगों की भी मदद करना चाहते हैं जिनके पास ज़िंदगी की बहुत सारी सुविधाएं नहीं हैं। गिरनार फाउंडेशन में हम चाहते हैं कि सब लोग बराबर हों और सभी को त्योहारों में बराबर से हिस्सा लेने का मौका मिले। हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई, खासकर त्योहारों जैसे खास मौकों पर खुश रहे और साथ में जश्‍न मनाएं। हमारी ओर से सभी लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें।

दीवाली पहल गिरनार फाउंडेशन की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो कारदेखो समूह द्वारा अपनाए गए यूएनएसडीजी 11 के तहत शहरों और बस्तियों को समावेशी, सुरक्षित, लचीला और स्थायी बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस फाउंडेशन का उद्देश्य भारत के एक सबसे प्रिय त्योहार दीवाली के अवसर पर खुशियाँ फैलाना है। इस पहल के ज़रिए, फाउंडेशन सुविधा से वंचित लोगों और परिवारों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रहा है और एक ऐसा समाज बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जहाँ सभी लोग एकसाथ मिलकर उत्सव का आनंद ले सकें।

LEAVE A REPLY