पलवल : मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव ने शनिवार को पलवल लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रैस वार्ता को संबोधित किया

0
934
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल, 28 अक्तूबर। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने शनिवार को पलवल लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के तीन वर्षो के कार्यकाल के दौरान पलवल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 576 करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं के विकास कार्यो किए जा रहे है। जिनमें से अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके है तथा अन्य विकास कार्य प्रगति पर है इसके अतिरिक्त कुछ विकास कार्य जल्द ही शुरू होने है।

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव ने कहा कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोई कोर कसर नहीं छोडी है तथा समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ऐलिवेटिड पुल तथा ईस्टर्न पैरिफिरल एक्सप्रैस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पलवल के गांव दुधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के बनने से क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। आने वाले समय में पलवल आधुनिक विकसित शहरों जैसे गुरूग्राम व नोएडा की तरह ही एक विकासशील शहर के रूप में ऊभर कर आएगा।

श्री मंगला ने कहा कि सरकार खेलों को बढावा दे रही है। पलवल जिला में 23 करोड़ रूपए की लागत से जिला स्तरीय इंडोर स्पोटर्स स्टेडियम व गांव घुघेरा में 3 करोड रूपए की लागत से 30 एकड़ में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम व पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडिय में 03 करोड़ रूपए की लागत से फैसिलिटेंसन सेंटर का निर्माण कार्य किया जाएगा।

दीपक मंगला ने कहा कि पलवल में ओल्ड जीटी रोड महाराणा प्रताप चौक से महर्षि दयानंद चौक तक सडक़ का निर्माण कार्य पूरा किया गया। आईटीआई पलवल में अनुसूचित छात्रों के रहने के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य किया गया। पलवल शहर में वर्षो पुरानी खंडित हुई पानी की पाईप लाइन की जगह नई पाइप लाइन 44.50 किलोमीटर डलवाई गई। नगर परिषद क्षेत्र में करीब 22 करोड रूपए के विकास कार्य करवाए गए। नागरिक अस्पताल पलवल में नई सीटी स्कैन मशीन लगवाई गई। बस स्टैंड पलवल पर भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। वहीं पलवल में अलावलपुर चौक से महर्षि दयानंद चौक तक एलीवेटिड पुल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।

शहरी क्षेत्र से हाईटेंशन तारों को हटाने का कार्य चल रहा है। खादर क्षेत्र में 66 केवी का पॉवर स्टेशन बन रहा है। गांव थंथरी व गुरवाड़ी में पैंटून पुल का निर्माण,आईटीआई में आधुनिक मशीनों की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा आईटीआई पलवल में बहुउद्देश्यीय हॉल,कैंटीन व साईकिल स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। बस स्टैंड पलवल में कार्यशाला व कार्यालय का निर्माण,गांव बडौली में सरकारी कॉलेज का निर्माण,पलवल नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडिय में फैसिलिटेंसन सेंटर का निर्माण,पलवल के 7 गांवों में व्यायामशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिला स्तरीय विश्राम गृह,शहरी क्षेत्र के नाले का पक्का करने व गांव घोडी में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

दीपक मंगला ने कहा कि पलवल स्टेडियम में बहुउद्देश्य इंडोर स्पोटर्स स्टेडियम,पलवल रसूलपुर रोड पर आरओबी का निर्माण,गांव घुघेरा में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम,भंगूरी रजवाहे का पक्का करने, बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग, नगर परिषद के कार्यालय का निर्माण,मेघुपर में कूडा निस्तारण केंद्र,डिजिटल लाईब्रेरी,रसूलपुर में नवोदय विद्यालय खोलने,पार्को के सौन्र्दयकरण,कौशल विकास केंद्र,शहर में सार्वजनिक स्थानों पर आरओ प्लांट लगाने,पलवल के खारे पानी वाले 14 गांवों को रैनीवैल परियोजना से जोडने के कार्य किए जाएगें।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह डागर, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, गंगालाल गोयल, पवन अग्रवाल, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, एलडी वर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY