यसमैडम ने अपस्किलिंग प्रोग्राम्‍स और आर्थिक आजादी से सर्विस पार्टनर्स को सशक्‍त कर नये मानक स्‍थापित किये

0
234

● व्‍यापक प्रशिक्षण प्रोग्राम्‍स के माध्‍यम से यसमैडम अपने सर्विस पार्टनर्स को सही टूल्‍स और कौशल देता है, जोकि सौंदर्य एव तंदुरुस्‍ती के सेक्‍टर में बेहतरीन बनने के लिये जरूरी हैं

● यसमैडम के क्रांतिकारी कमीशन मॉडल ने उसके सर्विस पार्टनर्स को सशक्‍त किया है, जिनमें से कई महिलाएं हैं। ताकि वे आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनें, अपने परिवारों का सहयोग करें और निजी उपलब्धियाँ भी हासिल करें

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ |भारत, 04 सितंबर, 2024: यसमैडम, प्रमुख एट-होम सैलून सेवा प्रदाता, महिलाओं को रोजगार के आकर्षक अवसर देकर ब्‍यूटी एवं वेलनेस उद्योग में हलचल मचा रही है। कंपनी के अभिनव तरीके से गिग वर्कर्स अपने कॅरियर को संवारते हैं और अपनी जिन्‍दगी की गाड़ी खुद चलाते हैं। यसमैडम एक बूटस्‍ट्रैप्‍ड स्‍टार्टअप है, जो ब्‍यूटी सेक्‍टर में महिलाओं द्वारा झेल जा रही अनूठी चुनौतियों का समाधान करता है। इसके लिये कर्मचारियों को व्‍यापक प्रशिक्षण कार्यकम, सुरक्षा के मजबूत उपाय और काम करने का सहयोगी माहौल प्रदान किया जाता है। यह पहलें सर्विस पार्टनर्स के कौशल और आमदनी दोनों को बढ़ाती हैं, आर्थिक आजादी को बढ़ावा देती हैं और निजी तथा पेशेवर तरक्‍की के लिये प्रोत्‍साहित करती हैं। यसमैडम की आगे की सोच वाली रणनीतियों के साथ सैलून उद्योग के पेशेवर अपनी सफलता को खुद गढ़ रहे हैं और अपने जीवन तथा समुदायों में सकारात्‍मक बदलाव कर रहे हैं।

हर सर्विस पार्टनर का सहयोग करने के लिये यसमैडम की प्रतिबद्धता असल दुनिया पर बड़ा असर डाल रही है! इस स्‍टार्टअप का अभिनव तरीका अब तक 50 से ज्‍यादा शहरों में 7000 से अधिक सर्विस पार्टनर्स को सशक्‍त कर चुका है और कुशल पेशेवरों का तेजी से बढ़ रहा एक नेटवर्क बना रहा है। इस वृद्धि को और बढ़ाने के लिए, कंपनी ने एक पारदर्शी फीडबैक सिस्‍टम शामिल किया है, जो अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने और पेशेवर तरक्‍की में सर्विस पार्टनर्स की सहायता करता है। इस सिस्‍टम के द्वारा यसमैडम गिग वर्कर्स को ज्‍यादा बुकिंग भी दे पाती है और वे लगातार यूजर को बेहतरीन अनुभव देते हैं। इस सहयोगी वातावरण को समृद्ध बनाते हुए, कंपनी ने मासिक एवं त्रैमासिक प्रदर्शन पुरस्‍कार भी पेश किये हैं, जो सर्विस पार्टनर्स को उनके परिजनों से मिलते हैं। सम्‍मान देने का यह अनोखा कार्यक्रम पार्टनर्स के पेशेवर आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाता है, उन्‍हें अपने काम पर गर्व का अहसास कराता है और अपने कॅरियर को लेकर उनकी सोच में सकारात्‍मक बदलाव करता है।

यसमैडम ने पेशेवर प्रशिक्षण के व्‍यापक कार्यक्रमों में भी निवेश किया है और सर्विस पार्टनर्स को प्रभावशाली संवाद कौशल सिखाकर असरदार सेवाएं प्रदान कर रही है। यह बूटस्‍ट्रैप्‍ड स्‍टार्टअप व्‍यक्तिगत आचरण की समीक्षा भी करता है, ताकि पार्टनर्स को अपने फील्‍ड का असली विशेषज्ञ बनने में मदद मिले और उनका प्रोफेशनलिज्‍़म बढ़े। इन पहलों ने सर्विस पार्टनर्स को हर महीने 70000 रूपये तक कमाने में सशक्‍त किया है और कुछ तो एक लाख रूपये से ज्‍यादा भी कमा लेते हैं। इस तरह से उनकी अपनी और अपने परिवार की कमाई दोनों बढ़ रही है।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, यसमैडम की सह-संस्‍थापक अकांक्षा विश्‍नोई ने कहा, ‘’यसमैडम में हम सर्विस प्रोवाइडर्स और प्‍लेटफॉर्म्‍स के बीच के सम्‍बंध की नई कल्‍पना कर रहे हैं। हमारा तरीका व्‍यवसाय के पारंपरिक मानकों से हटकर है, क्‍योंकि हम अपने पार्टनर्स की तरक्‍की में निवेश करते हैं। हम उन्‍हें तरह-तरह के कौशल सिखाते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और उद्योग में अग्रणी पारिश्रमिक देते हैं, ताकि असली उद्यमिता को प्रोत्‍सा‍हन मिल सके। हमारे सर्विस पार्टनर्स हमारी सफलता की रीढ़ हैं और उनकी तरक्‍की का हमारी सेवा की गुणवत्‍ता तथा ग्राहक संतोष पर सीधा असर होता है। हमारा मानना है कि पार्टनर पर केन्द्रित हमारी रणनीति ब्‍यूटी एवं वेलनेस उद्योग में सफलता को नई परिभाषा देगी और साबित करेगी कि कर्मचारियों को सशक्‍त करने से संयुक्‍त प्रगति होती है और व्‍यवसाय की स्‍थायी रूप से वृद्धि होती है।’’

LEAVE A REPLY