FARIDABAD : चार आरोपियों का गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद की चोरी की 22 बाईक !!!

0
1351


TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके पुलिस ने न केवल चोरीशुदा 22 बाइक बरामद की, बल्कि चोरी के 23 मामलों का भी खुलासा किया। ये सभी आरोपी पेशेवर है और अब पुलिस की गिरफ्त में है.

चोरीशुदा बाइकों के साथ दिखाई दे रहे ये सभी चारो आरोपी फरीदबाद और दूसरे स्थानों से बाइकों को मालिक की नजर बचते ही चुराकर फरार हो जाते थे। लेकिन सैक्टर 56 पुलिस क्राइम ब्रांच ने इन्हे बड़ी होशियारी के साथ धर-दबोचा और इनके कब्जे से चोरी की 22 बाइक  तो बरामद कर ही ली, साथ चोरी के 23 मामलों का भी खुलासा कर दिया।

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY